25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

CBSE ने 10वीं कक्षा के सिलेबस से हटाये समाज विज्ञान के पांच अध्याय

नयी दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने इस शैक्षणिक सत्र से दसवीं कक्षा के सिलेबस से समाज विज्ञान के पांच अध्यायों को हटाने का फैसला किया है. नये पाठ्यक्रम के मुताबिक, हटाये गये अध्यायों में तीन राजनीतिक अध्ययन और दो पर्यावरण पर हैं. ये अध्याय आंतरिक मूल्यांकन का हिस्सा होंगे लेकिन बोर्ड की परीक्षा […]

नयी दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने इस शैक्षणिक सत्र से दसवीं कक्षा के सिलेबस से समाज विज्ञान के पांच अध्यायों को हटाने का फैसला किया है.

नये पाठ्यक्रम के मुताबिक, हटाये गये अध्यायों में तीन राजनीतिक अध्ययन और दो पर्यावरण पर हैं. ये अध्याय आंतरिक मूल्यांकन का हिस्सा होंगे लेकिन बोर्ड की परीक्षा में इन्हें शामिल नहीं किया जायेगा.

ये अध्याय हैं – शासन व्यवस्था के साथ ही राजनीतिक सुधार के समक्ष समस्याओं के संबंध में ‘लोकतंत्र की चुनौती’, सामाजिक विभेद की राजनीति पर ‘लोकतंत्र और विविधता’, नेपाल और बोलीविया समेत अन्य स्थानों में संघर्ष विषय पर ‘राजनीतिक संघर्ष और आंदोलन’.

दो अन्य अध्यायों में जैव विविधता, घटते वन, एशियाई चीता और अन्य लुप्तप्राय प्राणियों के बारे में ‘वन और वन्य जीव’ तथा जल संरक्षण विषय पर ‘जल संसाधन’ हैं.

स्कूलों को भेजे गए सिलेबस के साथ लिखा गया है, अध्याय का मूल्यांकन समय-समय पर ली जानी वाली परीक्षाओं में होगा लेकिन बोर्ड की परीक्षा में इसका मूल्यांकन नहीं होगा.

बोर्ड ने पिछले महीने स्कूलों को एक परिपत्र जारी कर कहा था कि वह अपने मूल्यांकन पैटर्न को भविष्य की जरूरतों के मुताबिक तैयार करना चाहता है क्योंकि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 2021 में अंतरराष्ट्रीय छात्र मूल्यांकन कार्यक्रम (PISA) में हिस्सा लेने का फैसला किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें