34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बेगूसराय की फुटबॉल व कुश्ती टीमें रवाना

बेगूसराय : राज्यस्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बेगूसराय फुटबॉल की टीम समस्तीपुर और कुश्ती की टीम किशनगंज के लिए रवाना हो गयी. कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार तथा जिला प्रशासन, समस्तीपुर के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 13 से 16 अक्तूबर तक समस्तीपुर जिले में राज्यस्तरीय विद्यालय फुटबॉल बालक अंडर-14 वर्ग […]

बेगूसराय : राज्यस्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बेगूसराय फुटबॉल की टीम समस्तीपुर और कुश्ती की टीम किशनगंज के लिए रवाना हो गयी. कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार तथा जिला प्रशासन, समस्तीपुर के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 13 से 16 अक्तूबर तक समस्तीपुर जिले में राज्यस्तरीय विद्यालय फुटबॉल बालक अंडर-14 वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित है.

खेल में भाग लेने के लिए आज बेगूसराय की टीम को विभाग द्वारा जर्सी प्रदान कर रवाना किया गया. दूसरी और किशनगंज में 14 से 16 अक्तूबर तक आयोजित कुश्ती बालक वर्ग की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भी बेगूसराय टीम को रवाना किया गया. बेगूसराय जिले की टीम इस प्रकार से चयनित है.
फुटबॉल अंडर 14 बालक वर्ग में आदित्य कुमार,रोशन कुमार,आयुष राज,आदर्श प्रिय गौतम,मो.आकिब आलम, प्रियांशु चौधरी, रश्मि प्रकाश,पीयूष कुमार,राजा कुमार, शिवम कुमार,मृत्युंजय कुमार, रोहित कुमार, विशाल कुमार, सर्वेश कुमार, सौरव कुमार और आदित्य कुमार साथ में टीम प्रभारी रोशन कुमार शामिल रहेंगे.
कुश्ती बालक अंडर-14 वर्ग में अंकित कुमार,सोनू कुमार,अनिकेत कुमार,राकेश कुमार,हीरो कुमार,शिवम कुमार तथा दीपांशु कुमार साथ में टीम प्रभारी श्याम कुमार शामिल रहेंगे.
कुश्ती अंडर 17 बालक सौरव कुमारी,आदर्श कुमार,करण कुमार,मनीष कुमार,रविश कुमार, उज्जवल कुमार,ऋ षव कुमार तथा सौरव कुमार के साथ में टीम प्रभारी सच्चिदानंद सिंह शामिल रहेंगे. वहीं कुश्ती बालक अंडर 19 वर्ग में गुलशन कुमार, विष्णु कुमार, सुभिजत कुमार, मिथिलेश कुमार, नीतीश कुमार तथा लाभांश कुमार साथ में टीम प्रभारी जालंधर कुमार भी शामिल रहेंगे.
इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा भुवन कुमार ने कहा कि खेल स्वस्थ रहने का सबसे बड़ा साधन है. जिसे बहुत कम खर्च में पूरा किया जा सकता है. यह तन और मन की भी तंदुरुस्ती का सबसे बड़ा साधन है. कार्यक्रम में मौजूद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्री रवि कुमार ने कहा कि एक अच्छा खिलाड़ी जीवन में भी अनुशासित इंसान होता है, पढ़ाई के साथ-साथ खेल पर भी ध्यान देना जरूरी है.
इस अवसर पर जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, शारीरिक शिक्षा शिक्षक रणधीर कुमार,अरविंद कुमार, पंकज कुमार पंडित, संदीप कुमार, चंद्र कुमार,अरुनव पंकज, रंजन कुमार, चिरंजीवी ठाकुर, रामचंद्र राय, रामबाबू सिंह, विजय पोद्दार,अरविंद मिश्रा आदि मौजूद थे.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें