31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

उपमुख्य पार्षद ने जीता विश्वास

राजगीर : नगर पंचायत, राजगीर में सोमवार को उपमुख्य पार्षद के अविश्वास प्रस्ताव को लेकर चुनाव कराया गया. इसमें अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में जीरो मत हासिल हुआ. जबकि विपक्ष में छह मत हासिल हुए. इस तरह से मत मिलने के परिणामस्वरूप उपमुख्य पार्षद के विपक्ष में आये अविश्वास प्रस्ताव खारिज कर दिया गया और […]

राजगीर : नगर पंचायत, राजगीर में सोमवार को उपमुख्य पार्षद के अविश्वास प्रस्ताव को लेकर चुनाव कराया गया. इसमें अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में जीरो मत हासिल हुआ. जबकि विपक्ष में छह मत हासिल हुए. इस तरह से मत मिलने के परिणामस्वरूप उपमुख्य पार्षद के विपक्ष में आये अविश्वास प्रस्ताव खारिज कर दिया गया और उपमुख्य पार्षद पिंकी देवी की कुर्सी बरकरार रह गयी.

कार्यपालक पदाधिकारी प्रथमा पुष्पांकर ने बताया कि 19 जून को उपमुख्य पार्षद पिंकी देवी अविश्वास प्रस्ताव को लेकर विशेष बैठक बुलायी गयी थी.इस बैठक में कोरम के आधार पर वार्ड पार्षदों की उपस्थिति नहीं हो सका. परिणाम स्वरूप अगली बैठक 24 जून को रखा गया. जिसके आलोक में 24 जून को विशेष बैठक के दौरान अविश्वास प्रस्ताव को लेकर वोटिंग का कार्य कराया गया. इसमें अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में जीरो मत हासिल हुआ और विपक्ष में छह मत हासिल हुए. यह विशेष बैठक मुख्य पार्षद उर्मिला देवी की अध्यक्षता में हुई.
बैठक में 19 वार्ड पार्षदों में 15 वार्ड पार्षद शामिल हुए. हालांकि चार वार्ड पार्षद इस बैठक में शामिल नहीं हो सके. शामिल नहीं होने वाले वार्ड पार्षद में मीना देवी, सावित्री देवी, बिरजू कुमार एवं रमेश राजवंशी शामिल हैं. इधर इस विशेष बैठक में पार्षद पंकज कुमार, पार्षद अनिल कुमार, पार्षद मीरा कुमारी, पार्षद विकास कुमार कुशवाहा, पार्षद श्रवण यादव, ज्योति देवी, अंजली कुमारी, मुन्नी देवी, ज्योति देवी, रुकमणी देवी सहित अन्य वार्ड पार्षद शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें