33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

छापेमारी में मिल रही शराब, पकड़े जा रहे धंधेबाज, फिर भी चल रहा धंधा

बिहारशरीफ : जिला व पुलिस प्रशासन सूबे में लागू शराबबंदी को लेकर सख्त है. धंधेबाजों के विरुद्ध कार्रवाई भी हो रही है. पुलिस की गिरफ्त में आये धंधेबाज जेल की सलाखों में कैद हो रहे हैं. शराब की छोटी से बड़ी खेप पकड़े भी जा रहे हैं. लेकिन, सूत्र बताते हैं कि धंधेबाज जेल से […]

बिहारशरीफ : जिला व पुलिस प्रशासन सूबे में लागू शराबबंदी को लेकर सख्त है. धंधेबाजों के विरुद्ध कार्रवाई भी हो रही है. पुलिस की गिरफ्त में आये धंधेबाज जेल की सलाखों में कैद हो रहे हैं. शराब की छोटी से बड़ी खेप पकड़े भी जा रहे हैं. लेकिन, सूत्र बताते हैं कि धंधेबाज जेल से छूटते ही दुबारा धंधे को शुरू कर देते हैं.

डीएम योगेंद्र सिंह के दिशा-निर्देश पर उत्पाद विभाग निरंतर धर-पकड़ अभियान चला रहा है. तुरंत सूचना पर टीम हरकत में आ रही है. शराब का भंडारण, बिक्री व निर्माण से जुड़े धंधेबाजों को पकड़ रही है. निर्मित व अर्धनिर्मित शराब भी बरामद कर रही है. विभाग धंधेबाजों को पकड़ने और उन्हें कानूनी लपेटे में लेने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है.
नशेड़ियों को पकड़ रहा ब्रेथ एनलाइजर
होली व चुनाव दोनों नजदीक हैं. इसलिए ब्रेथ एनलाइजरों से लैस जवानों को सादी वर्दी में चौक-चौराहों पर लगाया गया है. साथ ही शराब के भंडारण, बिक्री, निर्माण एवं उपयोग पर नियंत्रण व इससे जुड़े धंधेबाजों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.
विजय शेखर दूबे, उत्पाद अधीक्षक, नालंदा
शराब बरामदगी से संबंधित कुछ आंकड़े
03 अक्तूबर 2018 : गिरियक थाने की सीमा पर एक संदिग्ध कार से 216 बोतल विदेशी शराब बरामद, दो धंधेबाज भी धराये.
11 नवंबर 2018 : दीपनगर थाने के बिजवनपर से यात्री बस से मिली 300 पाउच शराब, दो धंधेबाज भी पकड़े गये.
07 फरवरी 2018 : दीपनगर थाने के बिजवनपर से 123 लीटर शराब के साथ तीन धंधेबाजों को पुलिस ने धर दबोचा.
06 मार्च 2018 : गिरियक थानो के पुरैनी के पास कार से 795 पाउच शराब बरामद की गयी, वहीं एक धंधेबाज भी धराया.
07 मार्च 2018 : परबलपुर थाने के जैसी बिगहा के पास चिमनी भट्ठे से 549 पाउच एवं नौ बोतल शराब बरामद की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें