25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पोस्टर मेकिंग में विम्स के छात्र ने मारी बाजी

गिरियक (नालंदा) : पावापुरी आयुर्विज्ञान संस्थान मेडिकल कॉलेज (विम्स) के छात्रों ने नेशनल पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर बाजी मारी है. देश में प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाले विम्स पावापुरी कॉलेज के छात्र आयुष कुमार आर्या हैं. वहीं, दूसरा स्थान पानेवाले आईएसआई इंस्टीट्यूट के प्रथम वर्ष के छात्र कुमार सन्नी हैं, जबकि तीसरा स्थान […]

गिरियक (नालंदा) : पावापुरी आयुर्विज्ञान संस्थान मेडिकल कॉलेज (विम्स) के छात्रों ने नेशनल पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर बाजी मारी है. देश में प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाले विम्स पावापुरी कॉलेज के छात्र आयुष कुमार आर्या हैं.

वहीं, दूसरा स्थान पानेवाले आईएसआई इंस्टीट्यूट के प्रथम वर्ष के छात्र कुमार सन्नी हैं, जबकि तीसरा स्थान उदीशा कुमारी और संदीप्ता राय को संयुक्त रूप से प्राप्त हुआ है. यह प्रतियोगिता ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित की गयी थी. इसको लेकर विम्स पावापुरी के चिकित्सकों एवं छात्रों द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन कर मोमेंटो देकर सभी छात्रों को बधाई दी गयी. मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ जेके दास ने राष्ट्रीय स्तर पर मेडिकल के छात्रों द्वारा इस ख्याति को प्राप्त करने पर बधाई दी गयी.
ऑल इंडिया मेडिकल स्टूडेंट
एसोसिएशन के सोशल वेलफेयर कमेटी के चेयरमैन सौरभ कुमार ने बताया कि वर्ल्ड एड्स दिवस पर राष्ट्रीय स्तर पर हेल्थ अवेयरनेस प्रोग्राम द्वारा आमलोगों में जागरूकता के लिए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें लोगों को सोशल संदेश दिया गया था कि समाज और देश के लिए हर इंसान को अपना कर्तव्य करना चाहिए. मौके पर विम्स के अस्पताल अधीक्षक डॉ ज्ञान भूषण, डीएस डॉ शरफुद्दीन अहमद, डॉ मनोज कुमार, डॉ वीरेंद्र प्रसाद, डॉ पीके चौधरी, डॉ अशोक कुमार, डॉ केके मणि, डॉ धीरज कुमार, डॉ अवधेश कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें