36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सुपरग्रिड से जुड़ा बेला मिलेगी बेहतर बिजली

मुजफ्फरपुर : बेला पावर सब स्टेशन से जुड़े इलाके लोगों के लिए अच्छी खबर है. बुधवार की शाम को बेला पावर सब स्टेशन (पीएसएस) को मुशहरी सुपर ग्रिड से जोड़ कर शाम छह बजे चालू कर दिया गया. इससे बेला पीएसएस शहर का पहला एेसा पीएसएस हो गया, जिसे दो ग्रिड रामदयालु स्थित भिखनपुरा व […]

मुजफ्फरपुर : बेला पावर सब स्टेशन से जुड़े इलाके लोगों के लिए अच्छी खबर है. बुधवार की शाम को बेला पावर सब स्टेशन (पीएसएस) को मुशहरी सुपर ग्रिड से जोड़ कर शाम छह बजे चालू कर दिया गया.

इससे बेला पीएसएस शहर का पहला एेसा पीएसएस हो गया, जिसे दो ग्रिड रामदयालु स्थित भिखनपुरा व द्वारिकानगर सुपर ग्रिड से 33 केवीए लाइन का सोर्स हो गया. गर्मी के दिनों में बेला 33 केवीए लाइन में फॉल्ट होता है, तो दूसरे ग्रिड से बिजली आपूर्ति हो सकेगी.

इससे बेला पीएसएस से चार 11 केवीए फीडर नारायणपुर, बियाडा, बेला टाउन, मुशहरी चार फीडर से जुड़े बेला, बियाडा, फेज टू, राजपूत टोला, कन्हौली, खादी भंडार, मिठनपुरा, शेरपुर, दिघरा, नारायणपुर, मुशहरी, रोहुआ सहित चार दर्जन से अधिक इलाकों की 50 हजार से अधिक आबादी लाभान्वित होगी. नयी लाइन को चालू कराने के दौरान बेला पीएसएस में बेला जेई विरेश कुमार सिंह, वीटीएल एजेंसी के अधिकारी दिलीप कुमार माेहंती, ई. सौरभ कुमार, लोकेश मिश्रा सहित पीएसएस कर्मियों की पूरी टीम मौजूद थी.

11 किमी लंबी लाइन, नया पीटीआर चालू. करीब पांच माह में 11 किमी नयी लाइन का काम पूरा किया गया. इस लाइन को बनाने की कवायद एस्सेल के समय शुरू हुआ था, लेकिन पूरा नहीं हो सका.

कार्यपालक अभियंता प्रोजेक्ट विजय कुमार के नेतृत्व में काम शुरू हुआ. एक माह पहले इस लाइन को पीएसएस में पहुंचा दिया गया, इसके बाद नये लाइन का ‘वे’ बनाने में समय लगा. बेला पीएसएस में लगे 10 एमवीए के नये पावर ट्रांसफॉर्मर को भी चालू कर दिया गया.

बेला फेज टू के लिए बनेगा नया इंडस्ट्रीयल फीडर. बेला फेज टू इंडस्ट्रीयल एरिया के लिए बिजली कंपनी स्पेशल 11 केवीए इंडस्ट्रीयल फीडर बनाने का काम शुरू करेगी. इसको लेकर सर्वे का काम पूरा हो चुका है. फेज वन के लिए जिस तरह स्पेशल 11 केवीए बियाडा फीडर है. इसी तरह फेज टू के लिए स्पेशल इंडस्ट्रीयल फीडर बनेगा, जो अगले तीन से चार माह में तैयार हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें