38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मार्च तक 4.25 करोड़ से बनेंगी शहर की 15 सड़कें

मुजफ्फरपुर : शहर की 15 सड़कें व नाला निर्माण के लिए नगर निगम ने टेंडर निकाला है. इसके लिए 4.25 करोड़ रुपये खर्च होंगे. नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा ने टेंडर निकाल दिया है. इसी माह के अंत तक टेंडर को नगर निगम फाइनल कर कार्यादेश जारी करेगा. मार्च से पहले सभी कार्य को पूरा […]

मुजफ्फरपुर : शहर की 15 सड़कें व नाला निर्माण के लिए नगर निगम ने टेंडर निकाला है. इसके लिए 4.25 करोड़ रुपये खर्च होंगे. नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा ने टेंडर निकाल दिया है. इसी माह के अंत तक टेंडर को नगर निगम फाइनल कर कार्यादेश जारी करेगा. मार्च से पहले सभी कार्य को पूरा करना है.

इन सड़कों का होना है निर्माण
29.58 लाख : वार्ड नंबर 08 के पंजाबी गोदाम गली आरजू से मोहन राम से रामचंद्र राम से अख्तर से सिन्हा तक स्लैब सहित नाला निर्माण.
6.66 लाख : वार्ड नंबर 12 के राजीव कुमार से डॉ संजीव श्रीवास्तव के घर तक सड़क निर्माण.
26.97 लाख : वार्ड नंबर 13 के राधा देवी स्कूल से एफसीआई गोदाम होते हुए कृष्णा टॉकिज तक रोड व स्लैब सहित नाला निर्माण.
24.86 लाख : वार्ड नंबर 14 के दीनानाथ चौधरी की किराना दुकान के बगल से लाल कुंज तक सड़क व स्लैब सहित नाला निर्माण.
47.25 लाख : वार्ड नंबर 14 के एफसीआई कॉलोनी का सड़क व नाला निर्माण.
21.28 लाख : वार्ड नंबर 15 के अखाड़ाघाट महावीर मंदिर से विपिन सिंह के घर होते हुए राम जानकी मंदिर तक एवं चंदन कुमार के घर तक सड़क व नाला निर्माण.
33.81 लाख : वार्ड नंबर 16 के लकड़ीढाई चौक बांध से दक्षिण की ओर हीरा लाल साह के निवास होते हुए डॉलर साहब अधिवक्ता के निवास होते हुए महिला प्रशिक्षण मिशन विद्यालय होते हुए फौजदार के निवास तक बड़े नाला का निर्माण.
22.70 लाख : वार्ड नंबर 19 के अखाड़ाघाट रोड में जीडी मदर स्कूल के दक्षिण साइड वाला रोड होते हुए भरत नाथ गुप्ता के घर तक रोड व स्लैब सहित नाला निर्माण.
23.45 लाख : वार्ड नंबर 19 के अखाड़ाघाट रोड मिलान से पोद्दार जी के गली में रामचंद्र महतो के पान दुकान से गरीबनाथ महतो के घर होते हुए विश्वनाथ महतो के घर तक रोड व स्लैब सहित नाला निर्माण.
25.97 लाख : वार्ड नंबर 19 के पंकज मॉर्केट रोड नियर श्याम मंदिर गली में चोखानी जी के घर से किशनंदन साह के घर होते हुए मदन चौधरी के घर तक रोड व स्लैब सहित नाला निर्माण.
14.31 लाख : वार्ड नंबर 27 के सराय सैयद अली रोड में ब्रांच रोड केके सिन्हा के घर तक नाला व रोड निर्माण.
35.60 लाख : वार्ड नंबर 34 पड़ाव पोखर लेन नंबर दो योगेंद्र बाबू के घर के आगे से डाॅ उर्मिला सिंह के घर होते हुए डॉ विद्या सिन्हा के घर तक दस फीट चाैड़ा आठ सौ फीट लंबा सड़क व स्लैब सहित नाला निर्माण.
17.53 लाख : वार्ड नंबर 35 शंकर सिंह के घर से मुकेश जी घर तक सड़क व नाला निर्माण.
23.48 लाख : वार्ड नंबर 37 के जगदीशपुरी लेन नंबर 04 में मैनू पासवान के घर से विवेक जी मालती एवं समीर जी के घर तक सड़क व नाला निर्माण.
49.00 लाख : वार्ड नंबर 49
के राधा चौधरी के घर दक्षिण से हजाम टोला महेश ठाकुर के घर से
आगे तक सड़क व स्लैब सहितनाला निर्माण.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें