23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

सिकंदरपुर ओपी के पास बच्चों के िववाद में दो गुटों में मारपीट, फायरिंग

मुजफ्फरपुर : सिकंदरपुर ओपी के सामने रविवार की दोपहर बच्चों के विवाद में दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई. इस दौरान छह राउंड फायरिंग की गयी. दोनों ओर से चले लाठी- डंडे व तलवारों में एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये. ओपी के सामने घंटों हंगामा होता रहा. इस दौरान पुलिस से […]

मुजफ्फरपुर : सिकंदरपुर ओपी के सामने रविवार की दोपहर बच्चों के विवाद में दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई. इस दौरान छह राउंड फायरिंग की गयी. दोनों ओर से चले लाठी- डंडे व तलवारों में एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये. ओपी के सामने घंटों हंगामा होता रहा. इस दौरान पुलिस से धक्का- मुक्की भी की गयी. आक्रोशितों ने तीन बाइक क्षतिग्रस्त कर दी. हंगामे की सूचना पर सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह, नगर डीएसपी रामनरेश पासवान समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची.

पुलिस की लाठीचार्ज के बाद माहौल शांत हुआ. पुलिस एक पक्ष के कर्पूरी नगर निवासी पूर्व पार्षद छेदी गुप्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हिसंक झड़प में जख्मी लोगों का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया. तनाव को देखते हुए देर रात तक क्यूआरटी व एसआइटी की टीम मौके पर कैंप कर रही थी. मामले को लेकर देर रात तक नगर थाने में दोनों पक्षों से प्राथमिकी की कवायद जारी थी. देखें पेज 02 भी
गंगा स्नान के दिन से ही सुलग रही थी आग, ओपी पुलिस को नहीं लगी भनक
गंगा स्नान के दिन बच्चों के विवाद में हुए मारपीट के बाद से दोनों पक्षों के बीच आग सुलग रही थी. घटना के दिन ओपी पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन कोई सख्त कार्रवाई नहीं की. इस बीच दोनों पक्षों में विवाद आैर गहराता गया. दोनों ओर से सोशल मीडिया पर रविवार की दोपहर राजनारायण सिंह कॉलेज के समीप एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी गयी थी. दोनों ओर से इस बाबत तैयारी भी की गयी थी. बाहर से भी लोगों को बुलाया गया था.
बच्चों के विवाद में मारपीट हुई है. कानून को हाथ में लेनेवाले पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी. फायरिंग का अभी तक कोई प्रमाण नहीं मिला है. कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. प्राथमिकी के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
दोनों गुटों से एक दर्जन
जख्मी, ओपी पुलिस के
साथ धक्का-मुक्की
तीन बाइक को लाेगों ने किया क्षतिग्रस्त, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
एक पक्ष के पूर्व पार्षद छेदी गुप्ता को नगर पुलिस हिरासत में लिया
दोनों पक्षों के बीच तनाव को देख देर रात तक क्यूआरटी कर रही कैंप
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें