29.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

पेंटिंग, रंगोली व निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभागी बच्चों ने दिखायी अपनी प्रतिभा

मुंगेर : गेर महोत्सव के अंतिम दिन गुरुवार को पेंटिंग तथा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विभिन्न विद्याओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थापन पर आने वाले विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता का विषय मुंगेर का गौरवशाली इतिहास, मुंगेर कल आज और कल तथा आदर्श मुंगेर के निर्माण में हमरी भूमिका थी. […]

मुंगेर : गेर महोत्सव के अंतिम दिन गुरुवार को पेंटिंग तथा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विभिन्न विद्याओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थापन पर आने वाले विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता का विषय मुंगेर का गौरवशाली इतिहास, मुंगेर कल आज और कल तथा आदर्श मुंगेर के निर्माण में हमरी भूमिका थी.

पेंटिंग प्रतियोगिता में ऋतिक व रानी एवं निबंध में प्रगति प्रथम : पेंटिंग प्रतियोगिता में (कक्षा 6-8 तक) कन्या मध्य विद्यालय माधोपुर की छात्रा ऋतिका राज प्रथम, मध्य विद्यालय मनियां चौराहा की छात्रा माही कुमारी द्वितीय तथा कन्या मध्य विद्यालय हवेली खड़गपुर की छात्रा सेजल कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
वहीं कक्षा पेंटिंग प्रतियोगिता समूह-ख में एनसी घोष बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा रानी कुमारी प्रथम, आरएसके उच्च विद्यालय हवेली खड़गपुर का छात्र सौरभ राज द्वितीय तथा जनता उच्च विद्यालय तौफिर की छात्रा सविता कुमार को तृतीय पुस्कार दिया गया. वहीं निबंध प्रतियोगिता में चंद्रशेखर सिंह बालिका उच्च विद्यालय वासुदेवपुर की छात्रा प्रगति कुमारी प्रथम, एनसी घोष बालिका उच्च विद्यालय जमालपुर की छात्रा दिव्या चौधरी द्वितीय तथा बाल्मीकि राजनीति बालिका उच्च विद्यालय माधोपुर की छात्रा सपना कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
भवन सजावट में डॉ पंकज को मिला प्रथम स्थान
मुंगेर. हर बार की तरह इस बार भी मुंगेर जिला स्थापना दिवस सह मुंगेर महोत्सव पर भवन सजावट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था.
जिसमें वार्ड संख्या-32 बेटवन बाजार निवासी डॉ पंकज कुमार को प्रथम पुरस्कार, वार्ड संख्या-27 कुमार मार्केट लेन निवासी अशोक सितारिया को द्वितीय पुरस्कार तथा वार्ड संख्या-01 किला क्षेत्र निवासी अशोक कुमार यादव को तृतीय पुरस्कार दिया गया. इसके अलावे शहर के बसगढ़ा निवासी अजय कुमार झा, जमालपुर रोड निवासी जालेश्वर प्रसाद, माधोपुर निवासी मुकेश कुमार तथा किला क्षेत्र निवासी गुप्तेश्वर प्रसाद सिंह को सांत्वना पुरस्कार दिया गया.
स्मारिका का किया गया विमोचन
मुंगेर. मुंगेर जिला स्थापना दिवस सह मुंगेर महोत्सव के अंतिम दिन गुरुवार को मुख्य समारोह स्थल पोलो मैदान में स्मारिका का विमोचन किया गया.
स्मारिका का विमोचन जिलाधिकारी राजेश मीणा, स्थानीय विधायक विजय कुमार विजय, महापौर रूमा राज, उप विकास आयुक्त प्रशांत कुमार सीएच, एडीएम विद्यानंद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी खगेशचंद्र झा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सियाराम सिंह, डीपीआओ दिनेश कुमार, कौशल किशोर पाठक मुख्य रूप से मौजूद थे. जिलाधिकारी ने कहा कि महोत्सव के दौरान जिला प्रशासन के पदाधिकारियों तथा यहां के स्थानीय लोगों की भागीदारी सराहनीय रही. जिसके कारण यह कार्यक्रम शांतिपूर्ण वातावरण में पूरे उत्साह के साथ संपन्न हो पाया.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें