31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मुंगेर व जमालपुर स्टेशन पर खुला पुलिस सहायता बूथ

मुंगेर/जमालपुर : मुंगेर एवं जमालपुर रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर सोमवार को मुंगेर पुलिस द्वारा पुलिस सहायता बूथ का शुभारंभ किया गया. मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआइजी मनु महाराज एवं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने फीता काट कर इसका उद‍्घाटन किया. मौके पर मुंगेर के अपर पुलिस अधीक्षक हरिशंकर कुमार सहित संबंधित थानाध्यक्ष मौजूद थे. डीआईजी […]

मुंगेर/जमालपुर : मुंगेर एवं जमालपुर रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर सोमवार को मुंगेर पुलिस द्वारा पुलिस सहायता बूथ का शुभारंभ किया गया. मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआइजी मनु महाराज एवं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने फीता काट कर इसका उद‍्घाटन किया.

मौके पर मुंगेर के अपर पुलिस अधीक्षक हरिशंकर कुमार सहित संबंधित थानाध्यक्ष मौजूद थे. डीआईजी ने बताया कि यात्रियों की सहायता एवं सुरक्षा के उद्देश्य मुंगेर एवं जमालपुर स्टेशन परिसर के बाहर जिला पुलिस का पुलिस सहायता संपर्क केंद्र खोला गया है.
जिसमें पूरबसराय के एसआई सुदर्शन यादव सहित पुलिस कर्मी को प्रतिनियुक्त किया गया है. पुलिस सहायता केंद्र में पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ ही पुलिस अधिकारियों का सहायता संपर्क केंद्र पर नंबर भी अंकित किया गया है. ताकि जरूरत पड़ने पर यात्री अपनी सुविधा अनुसार इसका उपयोग कर सके.
उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से मुंगेर स्टेशन परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों के जमावरे एवं वारदातों की सूचना मिल रही थी. जिसमें 15 जुलाई की देर रात को 05 से 07 अज्ञात अपराधियों द्वारा मुंगेर रेलवे स्टेशन पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था.
उन्होंने कहा कि आमलोगों के साथ ही यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा और अपराध नियंत्रण में भी सहयोग प्राप्त होगा. जमालपुर में उद‍्घाटन के दौरान जमालपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार, रेल थानाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद, आरपीएफ इंस्पेक्टर सुजीत कुमार यादव, इंस्पेक्टर फिरोज, एसआई मो हारून शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें