29.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

दूसरे सुरंग तक पहुंचनेवाले रेल मार्ग का काम शुरू

वर्तमान सुरंग के दक्षिण की ओर नये सुरंग का होना है निर्माण सुरंग स्थल तक पहाड़ी के पूर्वी ओर रेल पटरी बिछाने के लिए तैयार किया जा रहा मार्ग जमालपुर : मालदा रेल मंडल के जमालपुर-भागलपुर रेलखंड के बीच रतनपुर के पास बरियाकोल सुरंग के समानांतर दूसरे सुरंग के लिए रेल पथ का काम शुरू […]

वर्तमान सुरंग के दक्षिण की ओर नये सुरंग का होना है निर्माण

सुरंग स्थल तक पहाड़ी के पूर्वी ओर रेल पटरी बिछाने के लिए तैयार किया जा रहा मार्ग
जमालपुर : मालदा रेल मंडल के जमालपुर-भागलपुर रेलखंड के बीच रतनपुर के पास बरियाकोल सुरंग के समानांतर दूसरे सुरंग के लिए रेल पथ का काम शुरू हो चुका है. वर्तमान सुरंग के दक्षिण की ओर नये सुरंग का निर्माण किया जाना है और निर्माण कार्य के दौरान वहां संसाधन को उपलब्ध कराने के लिए प्रस्तावित सुरंग स्थल तक पहाड़ी के पूर्वी ओर रेल पटरी बिछाने के लिए मार्ग तैयार किया जा रहा है. बताया जाता है कि जमालपुर रतनपुर के वर्तमान रेल पटरी और जमालपुर स्टेशन से डीजल सेट की ओर जाने वाली रेल पटरी के बीच नया रेल पथ बनाया जा रहा है. इस दौरान सुरंग तक जाने वाले मार्ग को समतल किया जा रहा है और इसके लिए अनेकों
दूसरे सुरंग तक…
आधुनिक उपकरणों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. जैसा कि पिछले महीने पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक हरेंद्र राव ने बताया था कि दूसरे सुरंग के निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया अंतिम चरण में है और जल्द ही कार्यकारी एजेंसी को सुरंग निर्माण का कार्यादेश प्रदान कर दिया जायेगा. उसके बाद सुरंग निर्माण का काम शुरू होगा. उन्होंने कहा था कि सुरंग निर्माण में कम से कम डेढ़ वर्ष का समय लगेगा.
पोकलेन और ड्रिल मशीन का किया जा रहा उपयोग
नये सुरंग तक पहुंचने वाले रेल मार्ग का काम जमालपुर रेल के निर्माण विभाग की देखरेख में शुरू किया गया है. इसके तहत छोटी आशिकपुर क्षेत्र से लेकर काली पहाड़ी पर प्रस्तावित सुरंग के बीच दर्जनों मजदूर लगातार कार्यरत हैं. युद्ध स्तर पर संपन्न किये जाने वाले इस कार्य के दौरान पोकलेन मशीन और दैत्याकार ड्रिल मशीन का सहारा लिया जा रहा है. इस पथ पर पड़ने वाले टीले पर ड्रिल मशीन से छेद किया जा रहा है. जिसकी गहराई लगभग 25 फीट बतायी जाती है. ड्रिल से बने इसी छेद में विस्फोटक डालकर पहाड़ को उड़ाया जाना है. हालांकि इसकी तिथि अभी निर्धारित नहीं की गयी है.
सुचारु परिचालन के लिए महत्वपूर्ण है दूसरा सुरंग
जमालपुर और रतनपुर रेलवे स्टेशन के बीच वर्तमान में एकमात्र सुरंग रहने के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होता है. इस बीच इस रेलखंड के दोहरीकरण और विद्युतीकरण का कार्य लगातार प्रगति पर है और इसी दौरान इस रेलखंड पर ट्रेनों के सुचारु परिचालन के लिए दूसरे सुरंग निर्माण कार्य को मालदा रेल मंडल की प्राथमिकता सूची में रखा गया है.
डिप्टी चीफ इंजीनियर कंस्ट्रक्शन जितेंद्र कुमार ने कहा िक जल्द ही दूसरे सुरंग का निर्माण कार्य आरंभ हो जायेगा और निर्माण स्थल तक कार्यकारी एजेंसी द्वारा संसाधन पहुंचाने के लिए वहां तक नयी रेल पटरी बिछाने की प्रक्रिया जारी है. इसके लिए आवश्यकतानुसार विस्फोटक का इस्तेमाल करने के लिए मुंगेर के जिलाधिकारी से अनुमति ले ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें