32.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

सूद पर रुपया ले बनाया शौचालय, अब दौड़ रहीं समाहरणालय

तारापुर दियारा पंचायत की महिलाओं ने प्रोत्साहन राशि दिलाने के नाम पर लगाया रिश्वत लेने का आरोप कलक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन मुंगेर : एक तो सूद पर पैसा लेकर शौचालय बनाया. इसके बाद प्रोत्साहन राशि के लिए वार्ड सदस्य को दो से तीन हजार रुपया दिया. फिर भी हमें प्रोत्साहन राशि नहीं मिली. इस शिकायत […]

तारापुर दियारा पंचायत की महिलाओं ने प्रोत्साहन राशि दिलाने के नाम पर लगाया रिश्वत लेने का आरोप

कलक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
मुंगेर : एक तो सूद पर पैसा लेकर शौचालय बनाया. इसके बाद प्रोत्साहन राशि के लिए वार्ड सदस्य को दो से तीन हजार रुपया दिया. फिर भी हमें प्रोत्साहन राशि नहीं मिली. इस शिकायत के साथ सदर प्रखंड के तारापुर दियारा पंचायत की दर्जनों महिलाएं जिलाधिकारी से गुरुवार को मिलने समाहरणालय पहुंची. महिलाओं ने प्रदर्शन भी किया और आरोप लगाया कि जिस तरह बाढ़ राहत राशि से उन्हें वंचित किया गया उसी तरह शौचालय निर्माण पर मिलने वाली राशि से भी वंचित किया जा रहा है. एसडीओ डॉ कुंदन कुमार ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि प्रोत्साहन राशि मिलेगी, जबकि पैसा लेने वाले वार्ड सदस्यों पर प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही. तब महिला शांत हुई.
ले लिया पैसा, नहीं मिली प्रोत्साहन राशि : तारापुर दियारा पंचायत के शोभा देवी, पंची देवी, सुशीला देवी, क्रांति देवी, सरिता देवी ने बताया कि शौचालय बनाने के लिए वार्ड-वार्ड घूम-घूम कर जागरूक किया गया. कहा गया कि शौचालय निर्माण के बाद प्रोत्साहन राशि के रूप में 12000 रुपया दिया जायेगा. हम सभी गरीब लोगों ने शौचालय निर्माण के लिए जैसे-तैसे पैसे का प्रबंध किया. कुछ लोगों ने समूह से तो कुछ लोगों ने पांच रुपये सैकड़ा सूद पर पैसा का प्रबंध किया और शौचालय का निर्माण कराया,
लेकिन प्रोत्साहन राशि नहीं मिली. प्रोत्साहन राशि दिलाने के नाम पर वार्ड सदस्यों ने पैसे की डिमांड की. कुछ लोगों ने 2500 तो कुछ ने 3000 रुपया भी दिया. फिर भी पैसा नहीं मिला. जब वार्ड सदस्य के पास जाते हैं तो धमकी देता है कि अगर कहीं बोला तो जब तक हम रहेंगे पैसा नहीं मिलने देंगे. इस कारण हम लोगों को मजबूरन समाहरणालय का घेराव करना पड़ा.
एसडीओ ने कहा दोषियों पर दर्ज करायेंगे एफआइआर : मामले की सूचना मिलते ही एसडीओ डॉ कुंदन कुमार ने प्रदर्शन कर रही महिलाओं से मुलाकात की. उन्होंने लोहिया स्वच्छता अभियान के जिला समन्वयक नीरज कुमार को भी बुलाया. एसडीओ ने बीडीओ पंकज कुमार से बात की तो पता चला कि वे डेगू से पीड़ित हैं और छुट्टी पर हैं.
नीरज कुमार ने बताया कि गंगा किनारे बसे लोगों के लिए बीडीओ के हेड में पैसा रहता है. बीडीओ ने फोन पर बताया कि राशि खत्म हो गयी है. तब एसडीओ ने महिलाओं को आश्वस्त किया कि प्रोत्साहन राशि बीडीओ के आने बाद दिला दी जायेगी. जिन वार्ड सदस्यों ने उनसे प्रोत्साहन राशि दिलाने के लिए रिश्वत ली है. उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें