26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

श्रमिक संगठनों की हड़ताल का दूसरा दिन : बैंक और ट्रांसपोर्ट सर्विसेज पर देश भर में दिखा मिला-जुला असर

नयी दिल्ली : देश में श्रमिक संगठनों की हड़ताल के दूसरे दिन बुधवार को परिवहन और बैंकिंग सेवाओं पर मिला-जुला असर देखा गया. बैंकिंग और परिवहन सेवाएं इसके कारण आंशिक तौर पर प्रभावित हुईं तथा इस दौरा पश्चिम बंगाल में छिटपुट हिंसा की रिपोर्ट भी आयी हैं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ी भारतीय मजदूर संघ […]

नयी दिल्ली : देश में श्रमिक संगठनों की हड़ताल के दूसरे दिन बुधवार को परिवहन और बैंकिंग सेवाओं पर मिला-जुला असर देखा गया. बैंकिंग और परिवहन सेवाएं इसके कारण आंशिक तौर पर प्रभावित हुईं तथा इस दौरा पश्चिम बंगाल में छिटपुट हिंसा की रिपोर्ट भी आयी हैं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ी भारतीय मजदूर संघ को छोड़ 10 केंद्रीय श्रमिक संगठनों ने सरकार की कथित श्रमिक विरोधी नीतियों तथा श्रम कानूनों में प्रस्तावित बदलावों के खिलाफ हड़ताल का आह्वान किया है.

हिंद मजदूर सभा के महासचिव हरभजन सिंह ने कहा कि असम, ओड़िशा, मणिपुर, मेघालय, महाराष्ट्र और गोवा में शत-प्रतिशत हड़ताल रहा. उन्होंने कहा कि हमें पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में भी समर्थन मिला. मंडी हाउस से संसद भवन के जुलूस में करीब चार हजार श्रमिक सड़क पर अपना गुस्सा जाहिर करने उतरे. वहीं, गोवा में निजी बसों तथा पर्यटक टैक्सियों के गायब रहने से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ. राज्य में निजी बस संगठनों के परिचालन नहीं करने से विभिन्न बस स्टैंडों पर लोगों की लंबी कतारें लगी रहीं. इसके अलावा, बीईएसटी के अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण मुंबई में भी लाखों यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बीईएसटी के 32 हजार से अधिक कर्मचारी अधिक वेतन समेत विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.

पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों से बुधवार को भी हिंसा की छिटपुट घटनाएं सामने आयीं. हावड़ा जिले में स्कूल बसों पर पथराव किया गया. मंगलवार को भी इस तरह की घटनाएं हुई थीं. राज्य के अन्य हिस्सों में भी पत्थरबाजी की इस तरह की घटनाएं हुईं. मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी के नेता सुजान चक्रवर्ती को जाधवपुर में बस स्टैंड के बाहर रैली निकालने को लेकर बुधवार को एक बार फिर से हिरासत में लिया गया. चक्रवर्ती को मंगलवार को भी हिरासत में लिया गया था.

सरकारी बैंकों के कर्मचारियों के एक धड़े की ओर से हड़ताल का समर्थन किये जाने से बैंकिंग सेवाओं पर भी आंशिक असर देखने को मिला. ऑल इंडिया बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन (एआईबीईए) और बैंक एम्प्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीईएफआई) ने हड़ताल का समर्थन किया है. जिन जगहों पर इन दो संगठनों की मजबूत उपस्थिति है, वहां हड़ताल का असर देखने को मिला.

हालांकि, भारतीय स्टेट बैंक और निजी बैंकों का परिचालन अप्रभावित रहा, क्योंकि बैंक कर्मचारियों के सात अन्य संगठन हड़ताल में भाग नहीं ले रहे हैं. एआईबीईए के महासचिव सीएच वेंकटचलम के अनुसार, नकद लेन-देन, चेक निस्तारण, निकासियों, विदेशी मुद्रा विनिमय आदि पर असर पड़ा है. उन्होंने दावा किया कि हड़ताल के कारण मंगलवार को 20 हजार करोड़ रुपये के चेक का निस्तारण नहीं हो सका.

केरल में बुधवार को विभिन्न हिस्सों में ट्रेनें रोकी गयीं तथा तिरुवनंतपुरम में भारतीय स्टेट बैंक की एक ट्रेजरी शाखा पर हमला किये जाने की खबरें हैं. तिरुवनंतपुरम रेलवे स्टेशन पर तिरुवनंतपुरत-हैदराबाद सबरी एक्सप्रेस को वेनाड एक्सप्रेस को रोक लिया गया, जबकि कोट्टायम-नीलांबर यात्री ट्रेन को कलमसेरी में थोड़ी देर के लिए रोका गया. केरल के कई हिस्सों में दुकानें तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे. राज्य में बसें तथा ऑटो-रिक्शा सड़क से गायब रहे1 कई दुकानदारों ने आरोप लगाया कि उन्हें बंद रखने के लिए कहा गया.

इससे पहले दिन में ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक) की महासचिव अमरजीत कौर ने कहा कि गोवा और बिहार में पूरी तरह से बंद रहेगा तथा देश के कुछ अन्य हिस्सों में भी 100 फीसदी हड़ताल रहेगी. उन्होंने कहा कि यूजीसी परीक्षा के कारण कुछ राज्यों के परिवहन विभाग हड़ताल में शामिल नहीं होंगे. इन श्रमिक संगठनों की हड़ताल को पहले दिन यानी मंगलवार को देश में मिश्रित प्रतिक्रिया मिली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें