23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

रुला रहा है प्याज, जानें कब तक राहत मिलने की है उम्मीद

देश के कई बड़े शहरों में प्याज की कीमत चिकन के बराबर पहुंच गयी है. जल्द ही इसकी कीमत 150 रुपये के पार जा सकती है. मुंबई-कोलकाता के स्थानीय बाजार में थोक कीमतें 135 रुपये हो चुकी हैं. कोलकाता के सब्जी विक्रेताओं के मुताबिक, नासिक में प्याज के थोक भाव 5400 प्रति 40 किलो हैं. […]

देश के कई बड़े शहरों में प्याज की कीमत चिकन के बराबर पहुंच गयी है. जल्द ही इसकी कीमत 150 रुपये के पार जा सकती है. मुंबई-कोलकाता के स्थानीय बाजार में थोक कीमतें 135 रुपये हो चुकी हैं. कोलकाता के सब्जी विक्रेताओं के मुताबिक, नासिक में प्याज के थोक भाव 5400 प्रति 40 किलो हैं.

जानकारों के मुताबिक, जनवरी तक मार्केट में प्याज की कमी बनी रहेगी, क्योंकि उसके बाद ही नया प्याज नासिक व बेंगलुरु के बाजारों से आयेगा. मुंबई के कुछ इलाकों में प्याज की कीमत 120 रुपये प्रति किलो चल रही है. वहीं, कुछ ऐसे इलाके भी हैं, जहां पर लोगों को 150 रुपये प्याज खरीदना पड़ रहा है. मुंबई में सितंबर महीने में प्याज की कीमत 40-50 रुपये प्रति किलो थी.

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय द्वारा जुटाये गये आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार (तीन दिसंबर) को औसत बिक्री मूल्य 75 रुपये प्रति किलोग्राम था, जबकि पोर्ट ब्लेयर में अधिकतम 140 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज किया गया.

ऑनलाइन 79-98 रुपये बिक रहा प्याज, कॉम्बो पैक भी

ऑनलाइन ग्रोसरी प्लेटफॉर्म पर प्याज 79 रुपये से लेकर के 98 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज को बेच रही हैं. वहीं, कुछ कंपनियां 246 रुपये में दो किलो आलू, एक किलो टमाटर और दो किलो प्याज बेच रही हैं. सरकार प्याज की घरेलू आपूर्ति बढ़ाने और कीमतों में कमी लाने के लिए तमाम कोशिशें कर रही है.

अफगानिस्तान से अटारी-वाघा बॉर्डर होते हुए आ रहा प्याज

दिल्ली और पंजाब के व्यापारी अफगानिस्तान से प्याज का आयात कर रहे हैं. अटारी-वाघा बॉर्डर से होता हुआ 10-15 ट्रक प्याज रोजाना अमृतसर पहुंच रहा है. व्यापारी संघ ने यह जानकारी दी है. फेडरेशन ने बताया कि अफगानिस्तान से दस से पंद्रह ट्रक प्याज दैनिक अमृतसर पहुंच रहा है. इसकी उत्तर भारत के बाजारों में आपूर्ति की जा रही है. हालांकि, पाकिस्तान ने अटारी- वाद्या सीमा के जरिये द्विपक्षीय व्यापार रोका हुआ है लेकिन पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हुए समझौते के तहत अफगानिस्तान का माल इस रास्ते से आ रहा है.

रांची-दिल्ली में प्याज का रेट बराबर

मुंबई-135-150

दिल्ली-90-110

उत्तर प्रदेश-100-120

रांची-90-100

पटना-100-110

कोलकाता-120-135

तीन महीने में 350 फीसदी बढ़ गये प्याज के दाम

महीनारेट/क्विंटल (रुपये में)

अगस्त-1000-3000

सितंबर-3000-4000

अक्तूबर-4500-4800

नवंबर-8000-9000

दिसंबर-11000-13500*

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें