27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, कई जगहों पर कम होने लगी है प्याज की कीमत

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि प्याज की कीमत कई जगहों पर कम होने लगी है. हालांकि, उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से कम नहीं हुई है, लेकिन यह नीचे जा रही है. उन्होंने कहा कि हमारे मंत्रियों के एक समूह ने इसे लेकर […]

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि प्याज की कीमत कई जगहों पर कम होने लगी है. हालांकि, उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से कम नहीं हुई है, लेकिन यह नीचे जा रही है. उन्होंने कहा कि हमारे मंत्रियों के एक समूह ने इसे लेकर बैठक की है, जो करीब-करीब एक-दो दिनों के अंतराल पर कीमतों की समीक्षा कर रहा है. इसके साथ ही वह यह भी तय कर रहा है कि आयात के अन्य मुद्दों को कैसे आगे बढ़ाया जाये.

वित्त मंत्री ने कहा कि प्याज तेजी से खराब होने वाली वस्तु है. कुछ स्थानों पर बारिश के कारण और कुछ अन्य जगहों में बाढ़ आ जाने की वजह से इसकी फसल बर्बाद हो गयी. इसलिए इसका उत्पादन कम हुआ है. उन्होंने कहा कि इसकी वजह से प्याज की कीमत कुछ उचित स्तर से बाहर हो गया है. सरकार जल्द से जल्द प्याज को बाजार में आयात करने और लाने के लिए कदम उठा रही है.

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने प्याज के बढ़ते दाम पर काबू पाने तथा घरेलू आपूर्ति बढ़ाने के लिए गुरुवार को अतिरिक्त 12,660 टन प्याज के आयात का अनुबंध किया है. यह प्याज 27 दिसंबर से देश में आने लगेगा. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इसके साथ ही अब तक करीब 30,000 टन प्याज के आयात का अनुबंध किया जा चुका है. प्याज का भाव लगातार दूसरे सप्ताह 100 रुपये किलो से ऊपर बना हुआ है. सरकार ने दाम को काबू में रखने के लिए कई कदम उठाये हैं, लेकिन मूल्य ऊंचे बने हुए हैं.

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि उसने सार्वजनिक क्षेत्र की व्यापार कंपनी एमएमटीसी को 15,000 टन अतिरिक्त प्याज के लिए ताजा निविदा जारी करने का निर्देश दिया है. इसके तहत 5,000-5,000 टन की तीन निविदाएं होंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें