36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अतिक्रमणकारियों से मुक्त करायी गयी रेलवे की जमीन

मधुबनी : रेलवे की जमीन पर वर्षों से अवैध कब्जा कर अतिक्रमण करने वाले दुकान और घर पर शुक्रवार को रेलवे प्रशासन ने अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराया. सहायक मंडल अभियंता-2 दरभंगा दिनेश कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया. रेलवे परिसर सहित 12 नंबर गुमती, चकदह, स्टेशन चौक, बस स्टैंड मोहल्ला,13 नंबर […]

मधुबनी : रेलवे की जमीन पर वर्षों से अवैध कब्जा कर अतिक्रमण करने वाले दुकान और घर पर शुक्रवार को रेलवे प्रशासन ने अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराया. सहायक मंडल अभियंता-2 दरभंगा दिनेश कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया.

रेलवे परिसर सहित 12 नंबर गुमती, चकदह, स्टेशन चौक, बस स्टैंड मोहल्ला,13 नंबर गुमती आदि परिसर को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. रेलवे सूत्रों के अनुसार विगत कई वर्षो बाद रेल प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान चलाया है. इस दौरान लगभग दो सौ से अधिक दुकानों को हटाया गया. करीब छह घंटे तक इस अभियान को चलाया गया.
होता है ट्रैफिक जाम. रेलवे की जमीन का अतिक्रमण किये जाने से स्टेशन सहित बस स्टैंड, 13 नंबर गुमती, 12 नबर गुमती के समीप लोग ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझते रहते हैं. यात्रियों सहित आने जाने वाले राहगीरों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. सबसे अधिक समस्या स्टेशन चौक और 13 नबर गुमती के समीप होता है.
जहां सड़क के दोनों किनारे रेलवे की जमीन को वर्षो से लोग अतिक्रमण किये हुये हैं. आलम यह है कि स्टेशन चौक के समीप सड़क के दोनों किनारे कई दुकानदार अपनी दुकान को सड़क के पास तक बढ़ा दिया गया था. जिससे हर समय जाम की स्थति बना रहता है. जाम से निबटने में जिला प्रशासन ट्रैफिक के लिये लगाये गये जवान भी बेवस रहता है. लेकिन देर से ही सही रेलवे प्रशासन की पहल के बाद रेलवे जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया गया.
पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात
रेलवे प्रशासन सहित जिला प्रशासन द्वारा दंडाधिकारी और कई पुलिस बल की तैनाती की गई है. एडीईएन-2 दिनेश कुमार के नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा अरूण कुमार दास को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया था.
इसके अलावा जीआरपी के अवर निरीक्षक शक्ति चन्द्र पासवान, सहायक अवर निरीक्षक रामविनय चौधरी सहित 5 पुलिस जवान को तैनात किया गयाथा. जबकि आरपीएफ के अवर निरीक्षक नागेन्द्र सिंह के नेतृत्व में 5 रेलवे पुलिस बल तथा अंजू कुमारी, मंजू कुमारी व शशि कांत कुमार पुरुष जवान को प्रतिनियुक्त किया गया था. इसके अलावा एसएम बीएन मिश्रा इएनएचएम भवेश झा, आइओडब्लू संजीव कुमार, पीडब्लूआई पंकज सिंह राज सहित रेल अभियंत्रण विभाग के 20 कर्मी शामिल रहे.
इस संबंध में एडीइएन-2 दिनेश कुमार ने बताया कि रेलवे जमीन से अतिक्रमण मुक्त अभियान जयनगर से शुरू किया गया है. अतिक्रमण हटाओ अभियान अभी जारी रहेगा. प्रत्येक स्टेशन परिसर व रेलवे जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया लायेगा. जिससे की ट्रैफिक के साथ-साथ आम लोगों को आवाजाही में परेशानी न हो. साथ ही रेलवे को हो रहे राजस्व क्षति से भी निजात मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें