32.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

क्रिसमस के दिन धूप खिलने की है उम्मीद

मधुबनी : दिसंबर के 11 दिन बीत गये. जिले में सुबह और रात को ही ठंड का अहसास हो रहा है. दिन में तेज धूप पसीना छुड़ा रही है. रविवार व सोमवार को भी शहर में ऐसा ही मौसम बना रहा. मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा. […]

मधुबनी : दिसंबर के 11 दिन बीत गये. जिले में सुबह और रात को ही ठंड का अहसास हो रहा है. दिन में तेज धूप पसीना छुड़ा रही है. रविवार व सोमवार को भी शहर में ऐसा ही मौसम बना रहा. मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा.

सुबह हल्की धुंध छायेगी और दोपहर में धूप निकलेगी.
सोमवार सुबह हल्की धुंध छायी रही. इससे तापमान कम रहा और लोगों को सर्दी से ठिठुरते हुए देखा गया. सूर्योदय के बाद दिन चढ़ने के साथ धूप तेज होती चली गयी. दोपहर में धूप में बैठना तो दूर खड़ा होना भी मुश्किल हो रहा था. शाम ढलने के बाद तापमान में एक बार फिर गिरावट आयी. यहां केवल सुबह व रात को ही तापमान कम रहने से ठंड का अहसास हो रहा है.
सोमवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री से. दर्ज किया गया जो कि रविवार के 25 डिग्री से. से दो डिग्री ज्यादा था. न्यूनतम तापमान 14 डिग्री से. रिकॉर्ड किया गया, यह भी तीन डिग्री से. ज्यादा था. उम्मीद जतायी जा रही है कि क्रिसमस के दिन धूप खिली रहेगी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार ठंड के लिए 13 दिसंबर तक इंतजार करना पड़ेगा. बताते चलें कि विगत साल इसी दिन अधिकतम तापमान 14 डिग्री से. व न्यूनतम तापमान 9 डिग्री से. रिकॉर्ड किया गया था. बदलता मौसम स्वास्थ्य की दृष्टि से हानिकारक है. इस समय तापमान में उतार-चढ़ाव हो रहा है. ऐसे परिवेश को बच्चे व शरीर से कमजोर लोग नहीं सहन कर पाते हैं. बैक्टीरिया के वायरस सक्रिय होने से तरह-तरह की बीमारियां फैलती हैं. थोड़ी
सावधानी बरत कर बीमारियों से बचा जा सकता है.
इस समय मौसम बदल रहा है. दिन में कड़ी धूप-गर्मी व रात में ठंडी का अहसास होता है. चिकित्सक डाॅ एके आदित्य ने बताया कि इस समय तापमान पल-पल बदल रहा है. इसमें संक्रमण वाली मलेरिया, फाइलेरिया, निमोनिया, उल्टी-दस्त, सर्दी-जुकाम, खांसी, आंख की बीमारियां होती हैं. इन रोगों से बच्चे तथा शरीर से कमजोर व रोगी व्यक्ति जल्दी प्रभावित होते हैं. लोगों को खान-पान, रहन-सहन पर विशेष ध्यान देना चाहिए. दिन की कड़ी धूप व रात की ओस से हमेशा बचने की आवश्यकता है.
सुबह व रात में हो रहा ठंड का अहसास
बदलता मौसम स्वास्थ्य की दृष्टि से हानिकारक
बैक्टीरिया के वायरस सक्रिय होने से फैलती है बीमारियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें