By Digital Bihar desk | Updated Date: Jul 29 2019 12:30PM
मधुबनी : समाचार संकलन गये जिले के पंडौल के संवाददाता 24 वर्षीय प्रदीप मंडल को रविवार की देर रात अपराधियों ने गोली मार दी. गंभीर हालत में उन्हें दरभंगा स्थित डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है.
जानकारी के मुताबिक, मधुबनी जिले के पंडौल में एक प्रतिष्ठित अखबार के संवाददाता प्रदीप मंडल पंडौल प्रखंड मुख्यालय से हाटी गांव जा रहे थे. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने सरिसबपाही में उनके पेट में गोली मार दी. गंभीर हालत में उन्हें पंडौल से दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (डीएमसीएच) रेफर किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है. घटना के संबंध में मधुबनी के पुलिस अधीक्षक डॉ सत्यप्रकाश ने कहा कि घटना में शामिल दो अपराधियों को चिह्नित कर लिया गया है. उनकी गिरफ्तारी को लेकर एसपी के नेतृत्व में छापेमारी की जा रही है. वहीं, कुछ संदिग्धों से पुलिस पूछताछ भी कर रही है. उन्होंने कहा है कि अपराधी किसी कीमत पर बख्शे नहीं जायेंगे.