24.3 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

महाशिवरात्रि को लेकर निकाली कलश यात्रा

उदाकिशुनगंज : अनुमंडल मुख्यालय के पटेल चौक स्थित शिव मंदिर से गुरुवार को कलश शोभायात्रा निकाली गयी. जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. कलशयात्रा मंदिर परिसर से निकलकर रामबाग स्थित कुआं तक पहुंचा. जहां कलश में जलभर मुख्य मार्ग पटेल चौक, चौसा चौक, मुख्य बाजार, बैंक चौक, कालेज चौक, डोहटबारी मुहल्ला होते हुए पुनः मंदिर […]

उदाकिशुनगंज : अनुमंडल मुख्यालय के पटेल चौक स्थित शिव मंदिर से गुरुवार को कलश शोभायात्रा निकाली गयी. जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. कलशयात्रा मंदिर परिसर से निकलकर रामबाग स्थित कुआं तक पहुंचा. जहां कलश में जलभर मुख्य मार्ग पटेल चौक, चौसा चौक, मुख्य बाजार, बैंक चौक, कालेज चौक, डोहटबारी मुहल्ला होते हुए पुनः मंदिर परिसर पहुंचे. जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ स्थानीय पंडित ने कलश पूजा कर स्थल पर स्थापित किया. महाशिवरात्रि को लेकर 24 घंटे का रामधुन अष्टयाम शुरू हुआ. मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि शुक्रवार शिव पार्वती विवाह को लेकर बारात निकाली जायेगी.

मौके पर पूर्व प्रमुख विकास चंद्र यादव, व्यपार संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, भाजपा नेता अरबिंद सिंह, भाजपा उत्तरी मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण पौद्दार, भाजपा नेता अजय मेहता, जदयू के पंचायत अध्यक्ष हरदेव मेहता, मुखिया संजीव झा, कनीय अभियंता विजय कुमार, मंदिर कमेटी के संयोजक नवीन कुमार यादव, सचिव अनिल मंडल, पुलकित मेहता, राजीव कुमार, राजन कुमार, परमानंद कुमार, रंजन कुमार, आलोक मंडल, पप्पू गुप्ता, राजू कुमार जग्गा, पुनित मंडल, मिथलेश कुमार, आलोक मंडल, सुमन, अंकेश, प्रिंस, मुकेश आदि मौजूद थे.
ढोल-नगाड़े के साथ िनकलेगी झांकी
उदाकिशुनगंज. महाशिवरात्रि के अवसर पर पश्चिम बाह्मण टोला वार्ड नंबर 7 स्थित महादेव मंदिर से ढोल नगाड़े व बैंड बाजे के साथ शिव जी की बारात निकाली जायेगी. महाशिवरात्रि कमेटी के अध्यक्ष कर्ण कुमार मिश्रा उर्फ टीपू मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक हुई.
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि भगवान शंकर की शोभायात्रा निकाली जायेगी. भगवान शिव की बारात दोपहर लगभग तीन बजे पश्चिम ब्राह्मण टोला वार्ड नंबर सात स्थित उमा महादेव मंदिर से दुर्गा स्थान होकर थाना चौक से होकर पुनः मंदिर पर सभी बारात उपस्थित होंगे.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें