32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

कलाकारों का प्रयास लाया रंग, तीन दिवसीय ही होगा सिंहेश्वर महोत्सव

मधेपुरा : आखिरकार कलाकारों की जीत हुई. जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला ने कहा कि महोत्सव तीन दिवसीय ही होगा. गुरुवार को विभिन्न सांस्कृतिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने डीएम से उनके वेष्म में मुलाकात कर नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा. पत्र में कलाकारों ने मांग किया की राजकीय सिंहेश्वर महोत्सव तीन दिवसीय ही हो, जिससे स्थानीय […]

मधेपुरा : आखिरकार कलाकारों की जीत हुई. जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला ने कहा कि महोत्सव तीन दिवसीय ही होगा. गुरुवार को विभिन्न सांस्कृतिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने डीएम से उनके वेष्म में मुलाकात कर नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा. पत्र में कलाकारों ने मांग किया की राजकीय सिंहेश्वर महोत्सव तीन दिवसीय ही हो, जिससे स्थानीय कलाकारों को पूरा मंच मिल सके.

महोत्सव में जिला व राज्य युवा महोत्सव में स्थान प्राप्त करने वाले युवा प्रतिभा को सीधे प्रतिभाग देने, कार्यक्रम स्थल पर ही भत्ता व प्रमाणपत्र आदि देने, महोत्सव को शत प्रतिशत महोत्सव ही रहने देने, स्थानीय संस्कृति से जुड़े प्रतिभाओं को मंच देने, स्मारिका अथवा काफी टेबल बुक प्रकाशित कराने, बाहरी कलाकारों के लिए टेंडर निकालने सहित अन्य मांगे थी.
काफी देर तक हुई वार्ता में डीएम ने आश्वाशन दिया कि महोत्सव तीन दिवसीय ही होगा. साथ ही अन्य मांगों पर भी गंभीरता से विचार किया जाएगा. दो के जगह तीन दिवसीय महोत्सव कराने की बात को स्वीकार करने पर कलाकारों ने डीएम नवदीप शुक्ला को बधाई दी. कलाकारों ने इसे सबके प्रयास का परिणाम बताया.
डीएम से मिलने वाले शिष्ट मंडल में कला संस्कृति संगम के अध्यक्ष पृथ्वीराज यदुवंशी, शिव राजेश्वरी युवा सृजन क्लब के महासचिव हर्ष वर्धन सिंह राठौर, नवाचार रंगमंडल के अमित कुमार अंशु, प्रियांशु आंनद, सुमित कुमार, अंकित वत्स, मनमोहन कुमार, हिपहॉप के कार्तिक कुमार, युवा कलाकार दिलखुश कुमार आदि मौजूद थे.
युवा संघ ने जिला पदाधिकारी को दी बधाई
सिंहेश्वर. डीएम नवदीप शुक्ला द्वारा राजकीय महोत्सव को तीन दिवसीय कराने की मांग मानने पर युवा संघ सिंहेश्वर ने डीएम को धन्यवाद दिया. संघ ने कहा है कि महोत्सव तीन दिवसीय होने से राजकीय सिंहेश्वर महोत्सव का महत्व बरकरार रहेगा. डीएम को साधुवाद देने वालों में पंकज भगत, मोहन भगत, मिलन गुप्ता, रोहित गुप्ता, मनीष, अरुण, विनोद आदि मौजूद थे
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें