24.3 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

स्वेच्छा से भाग लेने वाले की सुरक्षा महत्वपूर्ण

मधेपुरा : गुरुवार को बीएन मंडल स्टेडियम से 19 जनवरी को होने वाले मानव शृंखला को लेकर जन जागरूकता के लिए जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला, पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, उप विकास आयुक्त विनोद प्रसाद सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी उग्रेश प्रसाद मंडल, सदर अनुमंडल पदाधिकारी वृंदा लाल, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वसी अहमद, डीसीएलआर, डीपीओ साक्षरता […]

मधेपुरा : गुरुवार को बीएन मंडल स्टेडियम से 19 जनवरी को होने वाले मानव शृंखला को लेकर जन जागरूकता के लिए जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला, पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, उप विकास आयुक्त विनोद प्रसाद सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी उग्रेश प्रसाद मंडल, सदर अनुमंडल पदाधिकारी वृंदा लाल, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वसी अहमद, डीसीएलआर, डीपीओ साक्षरता व अन्य अधिकारी, शिक्षक, कर्मी, सरकारी व निजी विद्यालय के बच्चे व शिक्षक द्वारा पद यात्रा निकाला, जो बीएन मंडल स्टेडियम से निकलकर बीपी मंडल, चौक कॉलेज चौक होते हुए पुरानी बाजार, मस्जिद चौक, थाना चौक, सुभाष चौक, मुख्य बाजार, पूर्णिया कोला चौक से गुजर कर कर्पूरी चौक तक गया. इसके बाद डीआरडीए परिसर स्थित झल्लू बाबू सभागार में डीएम ने एसपी की उपस्थिति में सभी बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष, ओपी प्रभारी, जीविका, उत्पाद व अन्य संबंधित पदाधिकारियों से तैयारी समीक्षा की.

चिह्नित स्थलों पर चिकित्सकों की टीम की व्यवस्था हो सुनिश्चित : मौके पर डीएम ने बताया कि 19 जनवरी को आयोजित मानव शृंखला में स्वेच्छा से भाग लेने वाले लोगों की सुरक्षा व सुविधा महत्वपूर्ण है.
इसके लिए सभी बीडीओ, सीओ, एसडीओ, एसडीपीओ इस निमित्त आवश्यक तैयारी कर लें व सिविल सर्जन से समन्वय स्थापित करते हुये चिह्नित स्थलों पर चिकित्सकों की टीम, एंबुलेंस आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें. जिससे मानव शृंखला में भाग लेने वाले व्यक्तियों को असुविधा न हो व किसी प्रकार की दुर्घटना की संभावना न रहे.
जिसके बाद सभी बीडीओ से सुक्तम बिंदुओं पर समीक्षा की. इस क्रम में बताया गया कि सभी समन्वयक दो सौ मीटर पर, सेक्टर एक किलोमीटर पर चिह्नित कर लिये गये हैं व सभी कार्यक्षेत्र में स्वेच्छा से मानव शृंखला में भाग लेने वाले व्यक्तियों से जनसंपर्क किया जा चुका है.
यातायात प्रबंधन के विषय में सदर अनुमंडल पदाधिकारी, उदाकिशुनगंज अनुमंडल पदाधिकारी, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, उदाकिशुनगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व मोटरयान निरीक्षक द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा आवश्यक तैयारियां की जा चुकी है. जिससे लोगों को असुविधा न हो.
स्वेच्छा से मानव शृंखला में भाग लेने के लिए करें अपील : इसके अतिरिक्त डीएम बताया गया कि यह मानव शृंखला महत्वपूर्ण सामाजिक सरोकार यथा जल जीवन हरियाली, बाल विवाह व दहेज प्रथा निषेध, नशा मुक्ति व अन्य महत्वपूर्ण सामाजिक बिंदुओं पर आधारित है. इसलिये सब से स्वेच्छा से भाग लेने के लिए अनुरोध किया जाय. साथ ही उन्होंने स्वयं भी इस मानव शृंखला में भाग लेने के लिए लोगों से अपील की.
मौके पर उदाकिशुनगंज अनुमंडल पदाधिकारी एसजेड हसन, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वसी अहमद, उदाकिशुनगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सीपी यादव, डीसीएलआर, डीएफओ, सिविल सर्जन सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, डीपीओ एसएसए, डीपीओ आरएमएसए, डीपीओ एमडीएम समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी वीडियो, सीओ, एसएचओ उपस्थित थे.
अधिकारी व जनप्रतिनिधियों के साथ बीडीओ ने की बैठक
शंकरपुर. मुख्यालय स्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय में मानव शृंखला 2020 के तैयारी की समीक्षा के लिए प्रखंड, अंचल व कृषि कार्यालय, थाना के सभी कर्मियों की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता बीडीओ आशा कुमारी ने की.
उन्होंने कहा कि 19 जनवरी को जल जीवन हरियाली व दहेज प्रथा, बाल विवाह उन्मूलन, शराबबंदी को लेकर बनने वाली राज्यव्यापी मानव शृंखला को लेकर जानकारी दिये गये तथा सेक्टर व जोनल पदाधिकारी को विधि व्यवस्था संधारण के साथ-साथ अपने-अपने क्षेत्रों में मानव शृंखला में लोगों को शरीक होने के लिए अभी से ही जागरूकता फैलाने की बात कही गयी. उन्होंने बल देते हुये कहा कि पूरे बिहार के साथ-साथ शंकरपुर में भी 23 किमी लंबी मानव शृंखला का अद्भुत नजारा उत्पन्न होगा.
उन्होंने मानव शृंखला में प्रखंड क्षेत्र से अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने की बात कही. मौके पर सीओ अमित कुमार, बीएओ महेश चौधरी, बीसीओ ओम प्रकाश, थानाध्यक्ष राम बाबू विश्वकर्मा, पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार, नूनूलाल यादव, शिवशंकर मेहता, विजय राय, तेजनारायण यादव, रामशोभा यादव, मंत्री प्रतिनिधि छेदी प्रसाद यादव, पवन कुमार आदि मौजूद थे.
मानव शृंखला का किया पूर्वाभ्यास
शंकरपुर. 19 जनवरी को होने वाले जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, दहेज प्रथा, बाल विवाह को लेकर होने वाले मानव शृंखला की तैयारी को लेकर महिला पर्यवेक्षिका रुविना प्रवीण ने सेविकाओं के साथ बैठक की. इस दौरान मानव शृंखला में सभी आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका व सहायिका को भाग लेने के निर्देश दिया गया. बैठक में आये सभी सेविकाओं ने मानव शृंखला बनाकर पूर्वाभ्यास किया.
प्रारंभिक शिक्षक करेंगे बहिष्कार
घैलाढ़ . जल जीवन व हरियाली के तहत प्रस्तावित मानव शृंखला में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ भाग नहीं लेंगे. वही गुरुवार को श्री दुर्गा मध्य विद्यालय घैलाढ़ परिसर में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष चंद्रशेखर चंदू की अध्यक्षता में प्रखंड के नियोजित शिक्षक की बैठक हुई, जिसमें नियोजित शिक्षक संघ की ओर से 19 जनवरी को होने वाली मानव शृंखला को पूर्णरूप से बहिष्कार कर भाग नहीं लेने का निर्णय लिया.
इस दौरान संघ के प्रखंड अध्यक्ष चंद्रशेखर चंदू ने बताया कि बिहार सरकार नियोजित शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं जैसे समान काम समान वेतन, सेवा शर्त, अनुकंपा, स्थानांतरण सहित अन्य मुद्दों पर चुप्पी साधे हुए है. सरकार शिक्षकों का शोषण कर रही है.
शिक्षकों के समस्याओं का समाधान करने के बजाय हमलोगों को शिक्षण कार्य के अलावा अन्य गैर जरूरी कार्यो में उपयोग कर रही हैं. शिक्षकों ने सामूहिक रुप से निर्णय लिया है कि हमलोग सामाजिक तौर पर जल जीवन हरियाली का समर्थन करते हैं, लेकिन मानव श्रृंखला में शामिल नहीं होंगे.
बैठक में मौजूद विनोद कुमार जिला कोषाध्यक्ष, सचिव जुगल किशोर, मीडिया प्रभारी अविनाश कुमार, जयप्रकाश कुमार, दिलीप कुमार, विजय कुमार, कुमारी काजल कामनी, नीता कुमारी, नीलम कुमारी, गौतम कुमार, नीरज कुमार, छोटेलाल मंडल, मिथिलेश कुमार आदि मौजूद थे.
बीडीओ ने निकाली जागरूकता रैली
सिंहेश्वर. प्रखंड कार्यालय परिसर से बीडीओ राज कुमार चौधरी के अगुवाई में मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए जागरूकता रैली निकाली गयी, जिसमें व्यवसायी, प्रतिनिधि सहित पदाधिकारियों ने भाग लिया. पैदल रैली के बाद कैंडिल मार्च भी मुख्य बाजार में निकाला गया.
मौके पर जीविका बीपीएम सुबित कुमार, राजेश कुमार, बीइओ बिजेंद्र कुमार, सीओ अनिल कुमार सिन्हा, मुखिया किशोर कुमार पप्पु, सिवेश कुमार, दीपक दिपांशु, सच्चिदानंद चौधरी, प्रमोद जायसवाल, मंजुर आलम, राजेश कुमार झा, वस्त्र व्यापार संघ के अध्यक्ष अरविंद प्राणसुखका, हरेंद्र मंडल, अशोक भगत, संजय गुप्ता, सचिदानंद चौधरी, बीपीएम सुबीत कुमार, अंचल के गवेंद्र सिंह, सीआई अभिमन्यु कुमार, प्रमोद चौधरी, सागर कुमार, अनिल भगत, संजय कुमार भगत, पिंटू अग्रवाल आदि मौजूद थे.
नियोजित शिक्षक करेंगे बहिष्कार
कुमारखंड. नियोजित शिक्षक 19 जनवरी को जल जीवन व हरियाली को लेकर बनायी जाने वाली मानव शृंखला का बहिष्कार करेंगे. इसे लेकर गुरुवार को आदर्श सिंहेश्वर मध्य विद्यालय कुमारखंड में प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार संजीव ने की.
बैठक में संघ के जिला सचिव भुवन कुमार ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षक व शिक्षा विरोधी है. सरकार के गलत शिक्षा नीति के कारण विद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से दूर है. सरकार शिक्षकों में भेद भाव पैदा कर शिक्षा को कमजोर कर रही है. सरकार के गलत व भेद भावपूर्ण नीति के कारण सरकार प्रायोजित जल जीवन व हरियाली के जागरूकता के लिए 19 जनवरी को आयोजित होने वाले मानव शृंखला से अपने आपको अलग रहकर बहिष्कार करेंगे.
बैठक में प्रखंड सचिव रविंद्र कुमार रवि, कोषाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, त्रिलोक कुमार, विजय कुमार, ललित कुमार साह, सुलेखा कुमारी, रंजना कुमारी, मो नकीब हैदर, शिवशंकर रजक, मृत्युंजय कुमार, संजीव कुमार, मो दानिश, मिथिलेश कुमार, आदिल कुमार, परिमल कुमार, राजेश कुमार, सुबोध कुमार, वीणा कुमारी, जयप्रकाश यादव, अमित कुमार, अरविंद पासवान, आनंद रजक आदि मौजूद थे.
तैयारी को ले जदयू कार्यकर्ताओं ने की बैठक
शंकरपुर. जल जीवन हरियाली, दहेज प्रथा, नशामुक्ति, बाल विवाह को लेकर मानव शृंखला को लेकर जदयू महादलित प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में बैठक की, जिसकी अध्यक्षता जदयू महादलित प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष नंदन ऋषिदेव ने की. बैठक में महादलित प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष रंजीत भारती, पैक्स अध्यक्ष विजय राय, फुलेंद्र यादव, अगमलाल ऋषिदेव, तपेश, चलितर ऋषिदेव, रामचंद्र रजक, अशोक , मुन्ना आदि मौजूद थे.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें