26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सरकारी योजनाओं में मची है लूट, कार्य बिना पूर्ण किये ही 76 लाख की निकासी

आलमनगर : प्रखंड क्षेत्र के सिंहार पंचायत में बिना कार्य पूर्ण कराये लगभग 76 लाख की राशि की निकासी कर ली गयी. प्रखंड के सिंहार पंचायत में वित्तीय वर्ष 2009- 10 , 2010-11, 2011-12, 2013-14, 2014-15, 2015-16 में लगभग 76 लाख रुपये की योजना बिना पूर्ण किये ही अधिकांश राशि अग्रिम के रूप में निकालकर […]

आलमनगर : प्रखंड क्षेत्र के सिंहार पंचायत में बिना कार्य पूर्ण कराये लगभग 76 लाख की राशि की निकासी कर ली गयी. प्रखंड के सिंहार पंचायत में वित्तीय वर्ष 2009- 10 , 2010-11, 2011-12, 2013-14, 2014-15, 2015-16 में लगभग 76 लाख रुपये की योजना बिना पूर्ण किये ही अधिकांश राशि अग्रिम के रूप में निकालकर योजना पूर्ण नहीं करने का मामला प्रकाश में आया है. बीडीओ प्रवेज आलम ने बताया कि बीआर जीपी, 13वीं वित्त आयोग ,चतुर्थ वित्त आयोग, 14वीं वित्त आयोग के द्वारा पंचायत में चलायी गयी योजना अब तक अपूर्ण है.

इसका खुलासा तब हुआ जब पंचायत सचिव प्रदीप विश्वास, सदानंद यादव का तबादला दूसरे जगह हो गया. एलपीसी देने के दौरान जब दोनों पंचायत सचिवों से पंचायत में योजना के माध्यम से उठाये गये अग्रिम का लेखा जोखा मांगा गया तो पंचायत सचिवों के द्वारा यह जानकारी लिखित रूप में कार्यालय को दी गई. जिसके बाद इस पर कार्रवाई करने के लिए वरीय पदाधिकारी को रिपोर्ट कर दिया गया है.
इन योजनाओं में हुई लूट : वित्तीय वर्ष 2009-10 योजना संख्या एक वार्ड 13 में सुलो नदाफ के घर के निकट दो यूनिट शौचालय का निर्माण कार्य प्राक्कलित राशि 99900 अभिकर्ता प्रदीप विश्वास पंस अग्रिम के रूप में 92500 का उठाव किया गया जो अबतक अपूर्ण है.
2009-10 योजना संख्या दो वार्ड 14 में सुलो नदाफ के घर के निकट दो यूनिट शौचालय का निर्माण कार्य प्राक्कलित राशि 99900 अभिकर्ता प्रदीप विश्वास पंस अग्रिम के रूप में 92500 का उठाव किया गया जो अब तक अपूर्ण है.
2009-10 योजना संख्या तीन मधैली में बोधू यादव घर के बगल सड़क किनारे दो यूनिट शौचालय का निर्माण कार्य प्राक्कलित राशि 99900 अभिकर्ता प्रदीप विश्वास पंचायत सचिव अग्रिम के रूप में 92500 का उठाव किया गया जो अब तक अपूर्ण है.
2009-10 योजना संख्या चार आरइओ सड़क के बगल में बिंदी मंडल घर के पास दो यूनिट शौचालय का निर्माण कार्य प्राक्कलित राशि 99900 अभिकर्ता प्रदीप विश्वास पंचायत सचिव अग्रिम के रूप में 92500 का उठाव किया गया जो अब तक अपूर्ण है.
2009-10 योजना संख्या पांच वार्ड नौ में प्रमोद शर्मा घर के निकट दो यूनिट शौचालय का निर्माण कार्य प्राक्कलित राशि 99900 अभिकर्ता प्रदीप विश्वास पंचायत सचिव अग्रिम के रूप में 92500 का उठाव किया गया जो अब तक अपूर्ण है.
2009-10 योजना संख्या छह वार्ड आठ में अशोक कुमार सिंह के घर के निकट दो यूनिट शौचालय का निर्माण कार्य प्राक्कलित राशि 99900 अभिकर्ता प्रदीप विश्वास पंचायत सचिव अग्रिम के रूप में 92500 का उठाव किया गया जो अब तक अपूर्ण है.
2009-10 योजना संख्या सात वार्ड संख्या आठ में प्रमोद मुखिया के घर के निकट दो यूनिट शौचालय का निर्माण कार्य प्राक्कलित राशि 99900 अभिकर्ता प्रदीप विश्वास पंचायत सचिव अग्रिम के रूप में 87500 का उठाव किया गया जो अब तक अपूर्ण है.
2009-10 योजना संख्या आठ ग्राम पंचायत सिंहार के मिस्त्री टोला में सड़क के किनारे दो यूनिट शौचालय का निर्माण कार्य प्राक्कलित राशि 99900 अभिकर्ता प्रदीप विश्वास पंचायत सचिव अग्रिम के रूप में 87500 का उठाव किया गया जो अब तक अपूर्ण है.
2009-10 योजना संख्या नौ विनय चौधरी के घर के पास दो यूनिट शौचालय का निर्माण कार्य प्राक्कलित राशि 99900 अभिकर्ता प्रदीप विश्वास पंस अग्रिम के रूप में 87500 का उठाव किया गया जो अब तक अपूर्ण है.
2010-11 योजना योजना संख्या एक सिंहार के पासवान टोला में आंगनबाड़ी केंद्र का भवन निर्माण कार्य प्राकृतिक राशि 669500 अग्रिम राशि 399500 कार्य अपूर्ण है.
2011-12 योजना योजना संख्या एक लोकमानपुर मुसहरी में आंगनबाड़ी केंद्र का भवन निर्माण कार्य प्राकृतिक राशि 669500 अग्रिम राशि 652500 कार्य अपूर्ण है.
2013-14 योजना योजना संख्या एक ग्राम पंचायत सिंहार में आंगनबाड़ी केंद्र का भवन निर्माण कार्य प्राकृलित राशि 733900 अग्रिम राशि 507500 कार्य अपूर्ण है.
2014-15 योजना संख्या एक सिंहार में पृथ्वी पासवान के दरवाजे से शंकर चौधरी के घर से पश्चिम होते हुये भूमि मुखिया के घर तक पीसीसी ढलाई कार्य प्राकृतिक राशि 923800 अग्रिम राशि 922500 कार्य अपूर्ण है.
2015-16 योजना योजना एक तिलकपुर में फूलो मिस्त्री के घर से लेकर कृष्णदेव सिंह के खेत तक पीसीसी कार्य प्राकृतिक राशि 733900 अग्रिम राशि 682500 कार्य अपूर्ण है.
2015-16 योजना योजना संख्या दो तिलकपुर में अरविंद सिंह खेत से लेकर पवन सिंह खेत तक पीसीसी ढलाई कार्य प्राकृतिक राशि 339500 अग्रिम राशि 299500 कार्य अपूर्ण है.
2015-16 योजना योजना संख्या तीन ग्राम पंचायत सिंघार में पप्पू सिंह वासा से गोलू राम घर तक पीसीसी ढलाई कार्य प्राकृतिक राशि 200700 अग्रिम राशि 198500 कार्य अपूर्ण है.
2014 -15 योजना संख्या एक फर्नीचर अधिष्ठापन कार्य प्राक्कलित राशि 347764 रूपया अग्रिम राशि 347764 रुपया अभिलेख की स्थिति अप्राप्त योजना की स्थिति अप्राप्त, योजना संख्या दो वित्तीय वर्ष 2014-15 मैसर्स न्यू राज इन पोटेड एवं मोबाइल शो रुम प्राक्कलित राशि 99303 अग्रिम राशि 99308 अभिलेख की स्थिति अप्राप्त योजना की स्थिति अप्राप्त है.
योजना तीन 2014-15 योजना का नाम एलकेपी इंटरप्राइजेज बिहारीगंज, प्राकृत राशि 181543 अग्रिम राशि 181543 अभिलेख की स्थिति अप्राप्त योजना की स्थिति अप्राप्त है. सहित अन्य योजनाओं में 7640107 रुपये का अग्रिम निकासी पंचायत सचिवों के द्वारा किया गया है. जिसका अभी तक कार्य पूर्ण नहीं किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें