29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पूर्व मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद समेत पांच को नोटिस होगा नीलाम पत्र दायर

मधेपुरा : लैपटॉप नहीं लौटाने के मामले में प्रभात खबर द्वारा लगातार खबर का असर दिख रहा है. नगर परिषद प्रशासन ने लैपटॉप नहीं लौटाने वाले पार्षदों को अतिम स्मार पत्र भेजते हुये कहा है कि अगर लैपटॉप जमा नहीं होता है तो नीलाम पत्र वाद दायर कर वसूली की जायेगी. इस बाबत पूर्व मुख्य […]

मधेपुरा : लैपटॉप नहीं लौटाने के मामले में प्रभात खबर द्वारा लगातार खबर का असर दिख रहा है. नगर परिषद प्रशासन ने लैपटॉप नहीं लौटाने वाले पार्षदों को अतिम स्मार पत्र भेजते हुये कहा है कि अगर लैपटॉप जमा नहीं होता है तो नीलाम पत्र वाद दायर कर वसूली की जायेगी. इस बाबत पूर्व मुख्य पार्षद विजय कुमार विमल, पूर्व उप मुख्य पार्षद रामकृष्ण यादव, वार्ड नंबर 19 की पूर्व वार्ड पार्षद वनिता देवी, वार्ड नंबर 18 के पूर्व वार्ड पार्षद मुकेश कुमार एवं वार्ड नंबर छह की पूर्व वार्ड पार्षद मीरा कुमारी को भेजे अंतिम स्मार पत्र में नप प्रशासन ने कहा है कि कई बार अनुरोध के बावजूद लैपटॉप कार्यालय में जमा नहीं किया गया है.

पूर्व वार्ड पार्षदों से अनुरोध किया गया है कि अंतिम स्मारपत्र प्राप्ति के दो दिन के अंदर लैपटॉप वापस करें. अन्यथा बाध्य होकर नीलाम पत्र वाद दायर कर सरकारी संपत्ति की वसूली की जायेगी. गौरतलब है कि नये बोर्ड के गठन के दस माह बीतने के बावजूद उप मुख्य पार्षद समेत सात वार्ड पार्षद को लैपटॉप नहीं मिला है.

सशक्त स्थायी समिति के सदस्य करेंगे अनशन
वार्ड नंबर 14 की वार्ड पार्षद सशक्त स्थायी समिति सदस्य रेखा देवी ने मुख्य पार्षद समेत डीएम एवं अन्य अधिकारियों को पत्र लिखकर आगमी बुधवार 16 मई को नगर परिषद कार्यालय मधेपुरा के मुख्यद्वार पर आमरण अनशन करेंगी. उन्होंने कहा है कि नगर परिषद कार्यालय से कई बार लैपटॉप के मांग के बावजूद इसे अनदेखा किया जा रहा है. वहीं पीड़ित पार्षद में वार्ड नंबर चार की वार्ड पार्षद अहिल्या देवी, वार्ड नंबर छह की वार्ड पार्षद पूर्व नपं अध्यक्ष निर्मला देवी,वार्ड नंबर 18 की वार्ड पार्षद ज्योति कुमारी, वार्ड नंबर 19 की वार्ड पार्षद कंचन कुमारी, वार्ड नंबर 22 के वार्ड पार्षद गोनर ऋषिदेव शामिल है. सबों ने कहा नगर परिषद को बार-बार लेपटॉप उपलब्ध कराने के लिए अनुरोध किया गया है. लेकिन इसपर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा सका है.
भूतपूर्व मुख्य पार्षद एवं पूर्व उप मुख्य पार्षद के खिलाफ भी जारी हुआ नोटिस : नगर परिषद की सरकारी संपत्ति अपने पास रख लेने के मामले में जारी नोटिस में जहां वार्ड नंबर 24 के पूर्व पार्षद तथा भूतपूर्व मुख्य पार्षद विजय कुमार विमल, 23 के पूर्व पार्षद व पूर्व उप मुख्य पार्षद रामकृष्ण यादव समेत वार्ड नंबर 19 की पूर्व पार्षद वनिता देवी, वार्ड नंबर 18 के पूर्व पार्षद मुकेश कुमार एवं वार्ड नंबर छह की पूर्व पार्षद मीरा कुमारी शामिल है. भूतपूर्व मुख्य पार्षद विजय कुमार विमल के पास जहां नगर परिषद द्वारा दिया गया लैपटॉप है. वहीं पूर्व उप मुख्य पार्षद रामकृष्ण यादव के पास टेबलेट है. इसके अलावा पूर्व पार्षद मीरा कुमारी, मुकेश कुमार, वनिता देवी आदि पूर्व वार्ड पार्षद के पास लैपटॉप है.
20 नवंबर को भी दिया गया था नोटिस
नगर परिषद मधेपुरा के सभी 26 वार्ड पार्षद को विभाग द्वारा लैपटॉप प्रदान किया गया था. वार्ड पार्षदों को हाइटेक बनाने तथा नगर विकास विभाग सहित सरकार की अन्य योजनाओं की जानकारी रखने, नये – नये नियमों व निर्देशों से अवगत रहने के लिए लैपटॉप दिया गया. इसके अलावा वार्ड के विकास कार्य एवं लोगों को ऑनलाइन जानकारी देना इसका उद्देश्य था. इस मामले में नगर परिषद प्रशासन ने 20 नवंबर को पूर्व वार्ड पार्षदों को नोटिस जारी कर दिया है. लेकिन नाकारापन इस तरह नगर परिषद पर हावी है कि यह नोटिस धूल खा रही है. उप मुख्य पार्षद समेत दस वार्ड पार्षद को अब तक लैपटॉप नहीं मिल पाया है. जबकि नगर परिषद के नये बोर्ड को गठित हुये दस महीने बीत चुके है. इस मामले में कार्रवाई नहीं होने से नगर परिषद की खिल्ली उड़ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें