15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिस्टल चमकाने वाले छात्र नेता से JDU ने किया किनारा, लापरवाही बरतने वाले दारोगा निलंबित

मधेपुरा : फेसबुक पर लाइक व कमेंट की चाहत में दारोगा जी के पिस्टल को लहराने वाले रोहित यादव की परेशानी बढ़ने वाली है. एसडीपीओ वसी अहमद ने जांच रिपोर्ट वरीय अधिकारी को सौंप दी है. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद एसपी संजय कुमार ने कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले सदर थाना में […]

मधेपुरा : फेसबुक पर लाइक व कमेंट की चाहत में दारोगा जी के पिस्टल को लहराने वाले रोहित यादव की परेशानी बढ़ने वाली है. एसडीपीओ वसी अहमद ने जांच रिपोर्ट वरीय अधिकारी को सौंप दी है. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद एसपी संजय कुमार ने कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले सदर थाना में सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार रंजन पर विभागीय कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा अग्रतर कार्रवाई उनके स्तर से ही की जायेगी. एसपी ने बताया कि सरकारी आर्म्स को हाथ में लेकर फोटो शूट करने वाले रोहित यादव पर प्राथमिकी का आदेश दिया गया है.

एसडीपीओ ने किया मामले की जांच
एसडीपीओ वसी अहमद ने बताया कि 19 मई की रात में सदर थाना के बरामदे पर सब इंस्पेक्टर राजेश रंजन डायरी लिख रहे थे. इसी दौरान कॉलेज चौक के इलाके से पहुंचे रोहित यादव एक जब्त बाइक की पैरवी करने की बात कही. उस समय एसआइ की सरकारी पिस्टल टेबल पर ही रखी हुई थी. इतने में ही रोहित पिस्टल अपने हाथ में लेकर फोटो खिंचाने लगा. इसके बाद एसआइ राजेश रंजन ने रोहित व उसके साथियों को डांटा भी, लेकिन कुछ ही देर बाद उनलोगों ने यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी.

छात्र नेता पर प्राथमिकी की अनुशंसा
एसडीपीओ द्वारा भेजी गयी जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी द्वारा रोहित यादव पर भी प्राथमिकी दर्ज करने की अनुशंसा की है. जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि रोहित ने बगैर अनुमति सरकारी हथियार को उठाया. इसके अलावा सरकारी आर्म्स की सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों पर नुमाइश भी की गयी है. एसडीपीओ द्वारा भेजी गयी रिपोर्ट पर एसपी ने भी मुहर लगा दी है. ज्ञात हो कि रोहित यादव स्वयं को छात्र जदयू का नेता बता अक्सर थाना में पैरवी करने आता था.

फोटो वायरल होने के बाद जदयू ने भी रोहित से किया किनारा
मुख्यालय स्थित सदर थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर राजेश रंजन की सरकारी पिस्टल हाथ में लहराने वाले छात्र नेता रोहित यादव की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल क्या हुई. जदयू छात्र संगठन ने भी चर्चित हुए रोहित यादव से किनारा कर लिया है. इस बाबत जदयू के बीएनएमयू अध्यक्ष अमोद कुमार यादव ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि आरोपित व्यक्ति से पार्टी का कोई नाता नहीं है. उन्होंने कहा कि रोहित यादव के पास जदयू की प्राथमिक सदस्यता भी नहीं है. इस बात की जानकारी जदयू प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल को दी गयी है. प्रदेश अध्यक्ष द्वारा रोहित यादव पर जदयू को बदनाम करने का आरोप लगाते कार्रवाई करने की बात कही है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि छात्र जदयू को बदनाम करने के लिए गहरी साजिश की गयी है, जबकि छात्र जदयू सीएम नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में बेहतर काम कर रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel