26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कमलेश तिवारी हत्याकांड: चाकू से 15 बार गोदने के बाद मारी थी गोली, पढिए- साजिश की पूरी कहानी

लखनऊः आखिरकार पांच दिनों बाद लखनऊ में हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या करने वाले आरोपी कानून के शिकंजे में आ ही गए. कल गुजरात एटीएस ने दो आरोपी अशफाक शेख और मोइनुद्दीन पठान को गुजरात बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया. कमलेश तिवारी की हत्या साजिश गुजरात के सूरत में रची गई थी और इसे […]

लखनऊः आखिरकार पांच दिनों बाद लखनऊ में हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या करने वाले आरोपी कानून के शिकंजे में आ ही गए. कल गुजरात एटीएस ने दो आरोपी अशफाक शेख और मोइनुद्दीन पठान को गुजरात बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया. कमलेश तिवारी की हत्या साजिश गुजरात के सूरत में रची गई थी और इसे अंजाम यूपी की राजधानी लखनऊ में दिया गया.

कमलेश की हत्या मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से कई बड़े खुलासे हुए हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि कमलेश तिवारी पर पहले ताबड़-तोड़ 15 बार चाकू से हमला किया गया, उसके बाद उसे गोली मारी गई. रिपोर्ट के मुताबिक, कमलेश तिवारी के गले पर कई बार चाकू गोदने के गहरे निशान हैं, जबकि खोपड़ी में एक गोली मारी गई थी.

इस चर्चित हत्याकांड मामले की जांच यूपी पुलिस की स्पेशल टीम कर रही है. इस मामले में अभी तक सात लोगों को गिरफ्तारी की जा चुकी है. यूपी पुलिस की विशेष टीम को उस समय एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब गुजरात एटीएस ने उन्हें फोनकर बताया कि मामले में फरार चल रहे दो कथित हत्यारों को उन्होंने पकड़ लिया है.

दोनों की गिरफ्तारी गुजरात-राजस्थान सीमा से की गई है. बता दें कि कमलेश तिवारी की बीते शुक्रवार को लखनऊ में उनके घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी.

4 साल से रची जा रही थी हत्या की साजिश
जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार मुख्य आरोपियों ने शुरुआती पूछताछ में कबूल किया है कि कमलेश तिवारी के भड़काऊ बयानों का बदला लेने के लिए ही इन्होंने उनकी हत्या की थी. चौंकाने वाली बात ये है कि कमलेश तिवारी की हत्या की साजिश करीब चार साल से रची जा रही थी. साजिश रचने वाले आरोपी सूरत के लिंबायत इलाके के हैं.
सूरत के ग्रीन व्यू अपार्टमेंट में कमलेश तिवारी की हत्या की साजिश रची गई. ग्रीन व्यू के 108 नंबर फ्लैट में मोइनुद्दीन पठान रहता था और 303 नंबर का जो मकान है वो अशफाक का है. हत्या की साजिश में शामिल फैजान, रशीद और मोहसिन को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. राशिद कंप्यूटर का जानकार है और 10वीं की पढ़ाई के बाद दुबई चला गया था.
राशिद ने ही साल 2015 में कमलेश तिवारी के बयान के बाद उनकी हत्या की साजिश रचनी शुरू कर दी थी. रशीद शेख दो महीने पहले दुबई से लौटा है. उसने अशफाक, मोइनुद्दीन फरीद, फैजान और मोहसिन के साथ मिलकर कमलेश की हत्या की योजना बनाई. हत्या को अंजाम देने के लिए इन पांचों की 50 से ज्यादा बैठकें हुईं. रशीद के उकसाने पर ही मोइनुद्दीन फरीद, अशफाक के साथ लखनऊ जाने के लिए तैयार हुआ.
गुजरात में घुसने वाले थे दोनों आरोपी
इस तरह कमलेश तिवारी की हत्या की पूरी साजिश रची गई और इसे अशफाक और मोइनुद्दीन ने अंजाम दिया. अशफाक शेख 34 साल का और मोइनुद्दीन पठान 27 साल का है.
गुजरात आतंक रोधी दस्ते (एटीएस) के पुलिस उपमहानिरीक्षक हिमांशु शुक्ला ने बताया कि गुजरात-राजस्थान सीमा पर शामलाजी के पास से उन्हें तब गिरफ्तार किया गया, जब वे गुजरात में घुसने वाले थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि तकनीकी सर्विलांस के जरिए उनकी स्थिति का पता लगाया गया, जब दोनों ने फरार होने के बाद अपने परिवार और दोस्तों से बात की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें