25.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

उत्तर प्रदेश में हनुमान मंदिर पर कब्‍जा, बैनर लगाया – ‘दलित हनुमान मंदिर”

मुजफ्फरनगर (उप्र.) : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हनुमान को दलित बताये जाने के बाद राजनीति तेज हो गयी है. एक ओर कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टी इसपर भाजपा को घेरने की पूरी कोशिश कर रही है, वहीं दलितों के एक समूह ने मंगलवार को एक हनुमान मंदिर पर कब्‍जा कर लिया और पूजा-अर्चना […]

मुजफ्फरनगर (उप्र.) : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हनुमान को दलित बताये जाने के बाद राजनीति तेज हो गयी है. एक ओर कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टी इसपर भाजपा को घेरने की पूरी कोशिश कर रही है, वहीं दलितों के एक समूह ने मंगलवार को एक हनुमान मंदिर पर कब्‍जा कर लिया और पूजा-अर्चना की. मीडिया रिपोर्ट है कि दलित समूह ने मंदिर से पंडितों को बाहर निकाल कर खुद मंदिर की कमान संभाल ली.

पुलिस ने बताया कि उसने दलित क्रांति दल के अध्यक्ष दीपक गंभीर की अगुवाई में पहुंचे समूह को वहां से हटा दिया गया है. अधिकारी ने बताया कि उन्होंने मंदिर के सामने एक बैनर भी लगा दिया जिस पर ‘दलित हनुमान मंदिर, हनुमान चौक, मुजफ्फरनगर’ लिखा है.

इसे भी पढ़ें…

VIDEO: हनुमान को दलित बताकर बुरे फंसे सीएम योगी, मचा बवाल, क्या मांगेंगे माफी

पिछले सप्ताह मंगलवार को राजस्थान के अलवर जिले में एक रैली को संबोधित करते हुये आदित्यनाथ ने कहा था कि, भगवान हनुमान एक वनवासी, वंचित और दलित थे. बजरंग बली ने उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक सभी भारतीय समुदायों को जोड़ने का काम किया था.

इसे भी पढ़ें…

थम नहीं रहा योगी के बयान पर बवाल, NCST के अध्यक्ष ने कहा, हमने लड़ी भगवान राम की लड़ाई

रविवार को भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने समुदाय के लोगों से देश में सभी हनुमान मंदिरों पर कब्जा करने और वहां पुजारी के तौर पर दलितों को नियुक्त करने का अनुरोध किया था.

इसे भी पढ़ें…

अब भाजपा सांसद ने कहा- दलित और मनुवादियों के गुलाम थे हनुमान

मंगलवार को बहराईच से भाजपा सांसद सावित्री बाई फुले ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए दावा किया था कि हनुमान ‘एक दलित थे और ‘मनुवादियों’ के दास थे.’

इसे भी पढ़ें…

अब मोदी के मंत्री ने कहा- हनुमान दलित नहीं थे, बल्कि आर्य थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें