34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

राजनीति में झूठे प्रचार और नकारात्मकता को अपनी आदत ना बनने दें : प्रियंका गांधी

सिद्धार्थनगर (उप्र) : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को लोगों का आह्वान किया कि वे राजनीति में मिथ्या प्रचार और नकारात्मकता को अपनी आदत ना बनाएं और बदलाव करने की अपनी ताकत को पहचानें. प्रियंका ने यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘राजनीति में झूठा प्रचार और नकारात्मक बातें आ […]

सिद्धार्थनगर (उप्र) : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को लोगों का आह्वान किया कि वे राजनीति में मिथ्या प्रचार और नकारात्मकता को अपनी आदत ना बनाएं और बदलाव करने की अपनी ताकत को पहचानें. प्रियंका ने यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘राजनीति में झूठा प्रचार और नकारात्मक बातें आ गयी हैं.

हम अगर यहां हैं तो आप जनता की वजह से हैं. आप सबको अपनी ताकत को नहीं भूलना चाहिए. राजनीति में गंदगी और नकारात्मक बातों को अपनी आदत ना बनाएं. आप बदलाव करें. लोकतंत्र ने आपको यह ताकत दे रखी है.’ कांग्रेस महासचिव ने केंद्र की मौजूदा नरेंद्र मोदी सरकार को अहंकारी बताते हुए उसे क्रोध, नफरत और नकारात्मकता फैलाने वाली करार दिया और कहा कि जब प्रधानमंत्री आपके सामने आते हैं तो कभी आपकी समस्या के बारे में कुछ नहीं कहते.

उन्होंने कहा कि वह पुरानी बातें, पाकिस्तान और अन्य बेकार की बातें करते हैं. उन्होंने पूरी दुनिया घूमी है. वह पाकिस्तान भी गये और बिरयानी खायी.जापान गये और वहां ढोल बजाया.वह अमेरिका, यूरोप और अन्य देशों में भी गये लेकिन कभी समस्या जानने के लिए अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के किसी भी गांव में नहीं गये.प्रियंका ने आवारा पशुओं की समस्या के बारे में कहा ‘चुनाव के दौरान किसानों की नाराजगी को देखते हुए सरकार ने एक महीने पहले आवारा पशुओं को रखने के लिए बाड़े बनवाये, लेकिन वहां उनके लिए पानी और चारे का इंतजाम नहीं किया.पिछले पांच साल के दौरान भाजपा की नीतियों से परेशान होकर 12 हजार किसानों ने आत्महत्या की है.’ उन्होंने आरोप लगाया कि जब बड़ी संख्या में मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और महाराष्ट्र के किसान विरोध प्रदर्शन करने के लिये दिल्ली पहुंचे तो प्रधानमंत्री अपने बंगले से नहीं निकले और उनकी समस्याएं सुनने के लिए पांच मिनट का वक्त भी नहीं निकाला.

प्रियंका ने कहा कि भाजपा अब ‘किसान सम्मान योजना’ की बातें कर रही है. जब कांग्रेस ने किसानों की कर्जमाफी की मांग की थी, तब सरकार ने कहा था कि इसके लिए उनके पास धन नहीं है.उन्होंने सवाल किया कि अगर पैसे नहीं थे तो बड़े उद्योगपतियों के 550 हजार करोड़ रुपये कैसे माफ कर दिये गये? राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकारों द्वारा किसानों के कर्ज माफ किये जाने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इरादे नेक होने की वजह से किसानों की कर्जमाफी तीन दिन के अंदर हो गयी.

मगर आज एक अहंकारी नेता मंचों से बड़ी-बड़ी बातें करते हैं और चले जाते हैं. प्रियंका ने अपनी पार्टी के चुनाव घोषणापत्र का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने 15-15 लाख रुपये देने का अपना वादा पूरा नहीं किया.उन्होंने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी ने व्यापारियों को बर्बाद कर दिया मगर कांग्रेस सभी वर्गों को अपने पैरों पर खड़ा करेगी और पात्रों को हर साल 72 हजार रुपये देगी और मार्च 2020 तक 24 लाख सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती करेगी.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें