By Digital Live News Desk | Updated Date: Feb 11 2019 11:47AM
मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिला के कुछ गांवों में पिछले दो दिन में 100 से अधिक गायों की मौत की खबर के बाद इस संबंध में जांच के आदेश दिये गये हैं. सब डिविजनल मजिस्ट्रेट विजय कुमार ने शुक्रवार को बताया कि गायों की मौत घास चरने के दौरान हुई.
ऐसा संदेह है कि गायों ने जहरीली घास खा ली थी या दूषित जल पिया था. उन्होंने बताया कि मामले की जांच के आदेश दिये गये हैं. राजस्व विभाग और पशु चिकित्सकों का एक दल उन इलाकों में गया है, जहां गायों की मौत हुई है, ताकि उनकी मौत के कारण का पता लगाया जा सके. गायों को गऊशालाओं से चरागाह लाया गया था.