26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

दिल्ली में संयुक्त विपक्ष की बैठक शुरू, चुनाव नतीजों के बाद की रणनीति पर चर्चा

नयी दिल्लीः लोकसभा चुनाव के नतीजे आने में सिर्फ दो दिन बाकी हैं. ऐसे में हर पार्टी इस जोड़-तोड़ में लगी है कि एग्जिट पोल चाहे कुछ भी कहे लेकिन अगर परिणाम आने के बाद सरकार बनाने की संभावनाएं बनें तो वह किसी भी तरह से पीछे न रह जाये. एग्जिट पोल के नतीजे आने […]

नयी दिल्लीः लोकसभा चुनाव के नतीजे आने में सिर्फ दो दिन बाकी हैं. ऐसे में हर पार्टी इस जोड़-तोड़ में लगी है कि एग्जिट पोल चाहे कुछ भी कहे लेकिन अगर परिणाम आने के बाद सरकार बनाने की संभावनाएं बनें तो वह किसी भी तरह से पीछे न रह जाये. एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद विपक्ष ने अपनी रणनीति बदल दी है. भाजपा की सरकार बनती देख विपक्ष की साझा बैठक दिल्ली में शुरू हो चुकी है. इसमें चुनाव नतीजों के बाद की रणनीति पर चर्चा हो रही है. बैठक में कांग्रेस, बसपा, माकपा,सपा के दिगग्ज नेता शिरकत कर रहे हैं. इससे पहले विपक्षी दलों ने मंगलवार को चुनाव आयोग से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज करायी. इस मुलाकात में ईवीएम के साथ वीवीपैट की पर्ची के मिलान का मुद्दा उठाया गया. हालांकि चुनाव आयोग ने विपक्ष की मांग को ठुकरा दिया.

इधर, लोकसभा चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें जीतने के भरोसे के साथ भाजपा ने एनडीए को और मजबूत करने तथा अगली सरकार के गठन की तैयारी शुरू कर दी है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को दिल्ली में एनडीए दलों की बैठक बुलायी है. शाह ने एनडीए के शीर्ष नेताओं को मंगलवार को रात्रि भोज पर आमंत्रित किया है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे. इससे पहले भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा के शीर्ष नेताओं की बैठक होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें