30.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

लोहरदगा : रविदास विकास मंच ने सांसद सुदर्शन भगत का किया नागरिक अभिनंदन

लोहरदगा : रविदास विकास मंच लोहरदगा के तत्वावधान में लगातार तीसरी बार विजयी सांसद सुदर्शन भगत का अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में रविदास समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत संत शिरोमणि रविदास जी महाराज एवं भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी के चित्र में पुष्प अर्पित करकी गयी. […]

लोहरदगा : रविदास विकास मंच लोहरदगा के तत्वावधान में लगातार तीसरी बार विजयी सांसद सुदर्शन भगत का अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में रविदास समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत संत शिरोमणि रविदास जी महाराज एवं भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी के चित्र में पुष्प अर्पित करकी गयी.

रविदास विकास मंच की ओर से मुख्य अतिथि सांसद सुदर्शन भगत, बिशुनपुर के पूर्व विधायक रमेश उरांव एवं भाजपा जिलाध्यक्ष राज मोहन राम को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर सुदर्शन भगत ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि लोहरदगा जिला में अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय की मांग पुरानी है इसके लिए हम मुख्यमंत्री (सरकार) से बातचीत कर एक अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय की स्थापना करायेंगे.

साथ ही उन्होंने रविदास धर्मशाला बनाने के लिए रविदास विकास मंच को अपने सांसद कोष से आर्थिक सहयोग करने की घोषणा की. भाजपा जिलाध्यक्ष राज मोहन राम ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज को शिक्षित होना जरूरी है और सरकार द्वारा जो स्कील इंडिया के तहत अनेक योजनाएं चलायी जा रही है जिससे हम जुड़कर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं और स्वावलंबी बन सकते हैं. साथ ही उन्होंने समाज को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया.

स्वागत भाषण में रविदास विकास मंच के सचिव बुधन राम ने कहा कि हमारा समाज आर्थिक रूप से कमजोर है, हमें कठिन परिश्रम करना होगा. शिक्षा रूपी हथियार को अपनाना होगा. समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में सांसद उपस्थित होकर समाज को प्रोत्साहित किये हैं यह क्षण हमारे लिए गौरवमयी है.

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अरुण राम एवं धन्यवाद ज्ञापन संरक्षक रघुबीर राम द्वारा किया गया. इस अवसर पर समाज के उपाध्यक्ष रामचरण राम, विश्वनारायण राम, उपसचिव रामजतन राम, बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रमेश उरांव, दिलीप राम, मनोज राम इत्यादि लोगों ने भी अपने विचार व्‍यक्‍त किये.

समाज के मनोज राम, जतन राम ने लोहरदगा स्थित निर्माणाधीन सामाजिक धर्मशाला के लिए आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की. मौके पर मुख्य रूप से बरतु राम, संतन राम, अशोक राम, अकला राम, राजेंद्र राम, कृष्णा राम, गंदूर राम, विपुल राम, राम प्रताप राम, शंकर राम, सुधांशु राम, हिमांशु राम, चमरा राम, मनीष राम, सुजू राम, लखन राम एवं भारी संख्या में महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें