27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

किसानों की आय दोगुनी करना प्राथमिकता

लोहरदगा : कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण द्वारा समाहरणालय मैदान में आयोजित जिला स्तरीय कृषि प्रदर्शनी-सह-व्यापार मेला का उद्घाटन खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मंत्री सरयू राय ने किया. मौके पर मंत्री सरयू राय ने कहा कि कृषि विकसित होगी, तो जमीनी स्तर पर पूंजी का निर्माण होगा. केंद्र व राज्य, दोनों सरकारें किसानों के हित […]

लोहरदगा : कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण द्वारा समाहरणालय मैदान में आयोजित जिला स्तरीय कृषि प्रदर्शनी-सह-व्यापार मेला का उद्घाटन खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मंत्री सरयू राय ने किया. मौके पर मंत्री सरयू राय ने कहा कि कृषि विकसित होगी, तो जमीनी स्तर पर पूंजी का निर्माण होगा. केंद्र व राज्य, दोनों सरकारें किसानों के हित में उनके आधारभूत संरचनाओं को ठीक करने के उद्देश्य से आर्थिक मदद प्रदान कर रही है.

पिछली सरकारों की तुलना में बीते चार-पांच वर्षों में राज्य सरकार ने विकास के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया है. इस सरकार के कार्यकाल में तेजी और पारदर्शी तरीके से कार्य हो रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच है कि किसानों की आय को दोगुनी करना है. राज्य सरकार की भी यही सोच है और यह सरकार इसी दिशा में कार्य कर रही है. सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है. यह आर्थिक सहायता किसानों की उन्नति में कारगर सिद्ध होगा.
किसान अपने प्रयास से आय दोगुना ही नहीं, इससे कई गुना भी कर सकते हैं. मौके पर मंत्री सरयू राय ने 14 विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया. इसके अलावा 24 करोड़ 87 लाख 27 हजार 94 रुपये की 53 योजनाओं का शिलान्यास किया गया. प्रदर्शनी सह व्यापार मेला का समापन 15 अक्तूबर को होगा. प्रदर्शनी सह व्यापार मेला में वन, कृषि, कृषि विज्ञान केंद्र, उद्यान, पशुपालन, गव्य विकास, मत्स्य विभाग, नाबार्ड, तसर, बैंक, ग्राम स्वराज संस्थान, जेएसएलपीएस, अंकुर अभियान, विकास भारती विशुनपुर द्वारा स्टॉल लगाये गये.
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त आर रॉनिटा, डीआरडीए निदेशक अखौरी शशांक सिन्हा, डीपीओ महेश भगत, डीएसइ रतन महावर, जिला कृषि पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष सुनैना कुमारी, जिला 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, 20 सूत्री सदस्य राजकिशोर महतो, ओम प्रकाश सिंह, राज मोहन राम नरेन राज, सहित अन्य लोग मौजूद थे. मौके पर चलंत एलइडी वैन द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना, प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना आदि से संबंधित वीडियो दिखाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें