28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

15 अगस्त का मुख्य समारोह बीएस कॉलेज स्टेडियम में होगा

शहीद पुलिसकर्मियों के आश्रितों को मिलेगा प्रशस्ति पत्र लोहरदगा : उपायुक्त आकांक्षा रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में सभी जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम को लेकर विचार-विमर्श किया. बैठक में पूर्व की कार्यवाही के मुख्य बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया और दिशा-निर्देश दिये गये. बैठक में […]

शहीद पुलिसकर्मियों के आश्रितों को मिलेगा प्रशस्ति पत्र

लोहरदगा : उपायुक्त आकांक्षा रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में सभी जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम को लेकर विचार-विमर्श किया. बैठक में पूर्व की कार्यवाही के मुख्य बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया और दिशा-निर्देश दिये गये.
बैठक में 15 अगस्त को उपायुक्त कार्यालय के समीप बाबा साहब भीमराव अांबेडकर की प्रतिमा, भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा शंख नदी के पास, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पावरगंज चौक, डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा सोमवार बाजार, महात्मा गांधी की प्रतिमा गुदरी बाजार, अजय सिंह की प्रतिमा अजय उद्यान और वीर बुधू भगत की प्रतिमा मैना बगीचा पर माल्यार्पण करने का निर्णय लिया गया.
15 अगस्त का मुख्य समारोह बीएस कॉलेज स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा. इसमें बतौर मुख्य अतिथि के रुप में जनप्रतिनिधि, उपायुक्त एवं अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे. मुख्य समारोह में झंडोत्तोलन सुबह 9:05 बजे होगा. इसमें झंडोत्तोलन, ड्रिल के अलावा कक्षा 8 से 12 वीं तक के बच्चों द्वारा कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जायेंगे.
छात्र-छात्राओं को 8 से 13 अगस्त तक प्रशिक्षण दिया जायेगा. 15 अगस्त को सभी विद्यालयों में पौधरोपणहोगा. प्रभातफेरी सुबह छह बजे निकाली जायेगी. इसमें कक्षा छह से ऊपर के बच्चे शामिल होंगे. बैठक में निर्णय लिया गया कि नक्सली ऑपरेशन में शहीद पुलिस कर्मियों के आश्रितों या घायल कर्मियों को मुख्य समारोह में प्रशस्ति-पत्र दिया जायेगा.
वहीं राष्ट्रीय या राज्य स्तरीय खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवालों को भी सम्मानित किया जायेगा. मुख्य कार्यक्रम के दिन प्रतिमाओं के माल्यार्पण के पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद को प्रतिमा की साफ-सफाई व रंग-रोगन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सीय सहायता के लिए सिविल सर्जन को जरूरी संसाधन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. राष्ट्रीय ध्वज की सलामी के लिए सीआरपीएफ की एक टुकड़ी, एनसीसी की तीन टुकड़ी, जिला बल की तीन टुकड़ी और एक महिला पुलिस की टुकड़ी भाग लेगी.
बैठक में डीडीसी आर रॉनिटा, अपर समाहर्ता अंजनी मिश्रा, डीआरडीए निदेशक शशांक अखौरी सिन्हा, एसडीओ ज्योति झा, एसडीपीओ जितेंद्र कुमार सिंह, सिविल सर्जन विजय कुमार, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, जिला कल्याण पदाधिकारी मधमुती कुमारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मनीषा तिर्की, उप निर्वाचन पदाधिकारी विशालदीप खलखो, जिला मत्स्य पदाधिकारी मो कमरु जमां, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद सुधीर कुजूर, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक रविकांत सिन्हा, भंडरा सीओ महेंद्र कुमार, श्रम अधीक्षक तृप्ति तिर्की, बीडीओ गौतम भगत, सीओ परमेश कुशवाहा, महिला कॉलेज की प्रिंसिपल स्नेह कुमार, हिंडालको के प्रकाश कुमार, अभय सिंह, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें