29.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

संकल्प दिवस के रूप में मना आजसू का स्थापना दिवस

लोहरदगा : आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्थापना दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाया. कार्यक्रम में आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वीर महापुरुषों बाबा भीमराव अांबेडकर, सुदर्शन भगत, भगवान बिरसा मुंडा, शेख भिखारी स्मारक मन्हो, विश्वनाथ शाही, सुभाष चंद्र बोस, वीर बुधु भगत, छेदीलाल आजाद, तिलेश्वर साहू एवं महात्मा गांधी की प्रतिमा पर […]

लोहरदगा : आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्थापना दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाया. कार्यक्रम में आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वीर महापुरुषों बाबा भीमराव अांबेडकर, सुदर्शन भगत, भगवान बिरसा मुंडा, शेख भिखारी स्मारक मन्हो, विश्वनाथ शाही, सुभाष चंद्र बोस, वीर बुधु भगत, छेदीलाल आजाद, तिलेश्वर साहू एवं महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संकल्प दिवस मनाया.

आजसू के केंद्रीय सचिव सूरज अग्रवाल ने कहा कि 22 जून 1986 को आजसू पार्टी का गठन हुआ था. इन्हीं महापुरुषों के दिखाये हुए रास्ते पर चल कर आजसू पार्टी आज इस प्रदेश में सफल नेतृत्व दे रही है. आज बारिश भी हमारे कार्यकर्ताओं के उत्साह को नहीं रोक पायी. बारिश में भींग कर हमारे कार्यकर्ताओं ने महापुरुषों का सम्मान किया. आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष राम लखन प्रसाद ने कहा कि इन्हीं महापुरुषों की देन है जो हमलोग आज आजादी की सांस ले रहे हैं.

आज इनके किये हुए कार्यों को प्रेरणा स्वरुप सभी लोगों के बीच बताने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी दिनों-दिन महापुरुषों को भूलते जा रही है. उन्हें याद करके ही हम सभी इस प्रदेश का और भारत वर्ष का विकास कर पायेंगे. मौके पर सूरज अग्रवाल, राम लखन प्रसाद, अनीता साहू, राजू गुप्ता, कलीम खान, विश्वनाथ उरांव, विलियम कुजूर, शाहिद अंसारी, मीर आरिफ छोटू, तोहिद कुरैशी, ओम भारती, नावेद खान, सरफराज, अफरोज खान, दिलीप साहू, अरविंद यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें