31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मेरा बेटा श्रीराम का अवतार का मंचन, चांदकोपा में सांस्कृतिक कार्यक्रम व नाटक का मंचन

लोहरदगा : प्राचीन दुर्गा पूजा समिति चांदकोपा के तत्वावधान में महासप्तमी के दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नाटक का मंचन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी रितेश कुमार, विशिष्ट अतिथि विक्रम चौहान, देशराज गोयल एवं बके बालाजीननप्पा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. सभी अतिथियों को बुके व साफा पहनाकर समिति के […]

लोहरदगा : प्राचीन दुर्गा पूजा समिति चांदकोपा के तत्वावधान में महासप्तमी के दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नाटक का मंचन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी रितेश कुमार, विशिष्ट अतिथि विक्रम चौहान, देशराज गोयल एवं बके बालाजीननप्पा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
सभी अतिथियों को बुके व साफा पहनाकर समिति के पदधारियों ने स्वागत किया गया. कार्यक्रम में नन्हें-मुन्ने बच्चों ने एक से बढ़ कर एक भक्ति गीत व नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों काे मंत्रमुग्ध कर दिया. बीके बालाजीनप्पा द्वारा लिखित व निर्देशित नाटक मेरा बेटा श्रीराम का अवतार का मंचन किया गया. हास्य पर आधारित इस नाटक को दर्शकों ने काफी पसंद किया.
अपनी उम्दा कलाकारी से बच्चों ने भरपूर मनोरंजन किया. इस मौके पर रितेश कुमार ने कहा कि दशहरा का पर्व सनातन धर्मों का सबसे बड़ा पर्व है और इसे हम सभी को मिल-जुल कर मनाना चहिए. आपसी भेदभाव को मिटा कर एकता का संदेश देने वाला यह पर्व पूरे हिंदुस्तान में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. स्वागत भाषण रामजतन राम ने व संचालन पवन कुमार ने किया.
मौके पर बच्चियों में पलक साहू ,वंदना साहू, खुशी, अदिति, सृष्टि, न्यासा, श्रेया, साक्षी, संतोषी, मानसा, आशीष, प्रियांशु, प्रयाग, अंकित, दीपा, ज्योति, प्राची, चुन्नू, मुन्नू आदि बच्चों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया. मौके पर समिति के अध्यक्ष बृजेश साहू, मुखिया दिलीप उरांव, विपुल राम, दीपक ठाकुर,सूरज साहू, रामविलास सिंह, गंगा साहू, अरविंद साहू, रवि साहू, संदीप साहू, आनंद साहू, राजेश साहू, उपेंद्र साहू ,हेमंत साहू, प्रवीण साहू ,सोनू साहू, बिट्टू, शंभु, अरविंद, अमित, सुनील साहू, विनोद साहू आदि उपस्थित थे.
नियंत्रण कक्ष की स्थापना
लोहरदगा़ विद्युतापूर्ति को लेकर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल लोहरदगा में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. कार्यपालक अभियंता जेम्स कुजूर ने बताया कि नियंत्रण कक्ष का मो नंबर 9102761004 है. सेन्हा प्रखंड का संपूर्ण प्रभार मो शमशाद आलम सहायक विद्युत अभियंता लोहरदगा मो. नंबर 9431135641 व सुजीत कुमार कनीय विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा मो नंबर 7762051212 तथा कुड़ू और भंडरा प्रखंड का संपूर्ण प्रभार संतोष कुमार सहायक अभियंता कुड़ू मो नंबर 898778538 तथा मुरली मनोहर प्रसाद कनीय विद्युत आपूर्ति प्रशाखा कुड़ू को दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें