25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

तरुण भारती छात्र संगठन का किया गया पुनर्गठन, पवन उरांव अध्यक्ष व आकांक्षा सिंह बनी उपाध्यक्ष

लोहरदगा: मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय में तरुण भारती छात्र संगठन का पुनर्गठन किया गया. इसमें इंटर विज्ञान के प्रथम वर्ष के छात्र पवन उरांव को अध्यक्ष व विज्ञान की छात्रा आकांक्षा सिंह उपाध्यक्ष चुनी गयी. छात्र अभिषेक टोप्पो सेनापति व सौरभ कुमार साहू उप सेनापति चुने गये. इनके अलावा छात्र-छात्राओं की […]

लोहरदगा: मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय में तरुण भारती छात्र संगठन का पुनर्गठन किया गया. इसमें इंटर विज्ञान के प्रथम वर्ष के छात्र पवन उरांव को अध्यक्ष व विज्ञान की छात्रा आकांक्षा सिंह उपाध्यक्ष चुनी गयी. छात्र अभिषेक टोप्पो सेनापति व सौरभ कुमार साहू उप सेनापति चुने गये. इनके अलावा छात्र-छात्राओं की विभिन्न शैक्षणिक व सांस्कृतिक समेत गतिविधियों के संचालन और उनमें नेतृत्व क्षमता विकास के लिए दायित्व की समझ बढ़ाने के लिए 18 प्रमुख विभागों के प्रमुख भी चुने गये.

इन प्रमुखों वंदना विभाग प्रमुख छात्रा सपना व सह प्रमुख ज्योति कुमारी, सांस्कृतिक विभाग प्रमुख छात्र लक्की कुमार साहू व सह प्रमुख सागर कुमार सोनी, चिकित्सा विभाग प्रमुख छात्र अनीश उरांव व सह प्रमुख छात्रा कनिष्का साहू, स्वच्छता विभाग प्रमुख छात्र यदुनंदन कुमार व सह प्रमुख छात्रा संतोषी कुमारी, बागवानी विभाग प्रमुख छात्रा अमन कुमार साहू व सह प्रमुख विनायक कुमार साहू, वाहन विभाग प्रमुख छात्र अमित कुमार व सह प्रमुख अरुण कुमार, खोया पाया विभाग प्रमुख छात्रा चांदनी कुमारी व सह प्रमुख छात्र अभिषेक कुमार, अनुशासन विभाग प्रमुख छात्रा स्वाति कुमारी व सह प्रमुख छात्र सीताराम, जल विभाग प्रमुख रोशन कुमार यादव व सह प्रमुख शानू कुमार, समाचार विभाग प्रमुख आशा मुनि कुमारी व सह प्रमुख विनय कुमार, राष्ट्रगान प्रमुख आनंद कुमार व सह प्रमुख ज्योति कुमारी, बैठक व्यवस्था प्रमुख प्रिंस कुमार साहू व सह प्रमुख उन्नत कुमार, विद्युत विभाग प्रमुख यदुनंदन व सह प्रमुख मंतोष कुमार, ध्वनि विभाग प्रमुख आशीष दास गोस्वामी व सह प्रमुख ओमप्रकाश, स्वागत विभाग प्रमुख ऋतु लकड़ा व सह प्रमुख अनिशा रानी टोप्पो, खेल विभाग प्रमुख सत्यम कुमार साहू व संतोषी कुमारी, मीडिया विभाग प्रमुख लक्की कुमार साहू व सह प्रमुख सत्यम कुमार साहू चुने गये. चुनाव महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य उत्तम मुखर्जी के मार्गदर्शन में सभी शिक्षकों व कर्मियों के सहयोग से संपन्न कराया गया.

मौके पर छवि कुमारी, प्रीति कुमारी गुप्ता, कुमार निर्भय सिंह, नीति भारतीय, पूनम कुमारी, सीमा कुमारी, रश्मि कुमारी, सौमिता दास, आरती भगत मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें