केंद्र सरकार का बड़ा फैसला: अब जम्मू से श्रीनगर के बीच हवाई मार्ग से जाएंगे जवा..
छत्तीसगढ़ : CRPF और नक्सलियों के बीच सुकमा में मुठभेड़, एक जवान घायल
एक अध्ययन में यह बात सामने आयी है कि एक से अधिक भाई बहन होने की स्थिति में एक बच्चे के अधिक बदमाश अथवा शरारती बनने का जोखिम रहता है. इनमें पहले जन्म लेने वाले बच्चे या बड़े भाई के हिंसक बनने की संभावना अधिक होती है. ब्रिटेन स्थित वारविक विश्वविद्यालय के डीटर वोक ने बताया, भाई बहन की बदमाशी पारिवारिक हिंसा का एक सतत स्वरूप है.
ह्यूस्टन : वैलेंटाइन वीक के इस मौके पर अगर आप अपने पार्टनर के साथ अपने प्यार को और मजबूत करना चाहते हैं, तो उनके साथ शतरंज, लूडो, कैरम बोर्ड जैसे बोर्ड गेम्स खेलें या एक साथ पेंटिंग कक्षाएं लें.
ह्यूस्टन : वैलेंटाइन वीक के इस मौके पर अगर आप अपने पार्टनर के साथ अपने प्यार को और मजबूत करना चाहते हैं तो उनके साथ शतरंज, लूडो, कैरम बोर्ड जैसे बोर्ड गेम्स खेलें या एक साथ पेंटिंग कक्षाएं लें. एक अध्ययन में यह सामने आया कि इससे दंपतियों में अधिक ऑक्सीटोसिन या ‘लव हार्मोन'' पैदा होते हैं जो जुड़ाव या पारिवारिक सामंजस्य से जुड़े हैं.
आज प्रॉमिस डे है. फिर वो वादा याद आ गया. रांची मेरे लिए नया शहर था लेकिन खूबसूरत. हॉस्टल से कॉलेज की दूरी ज्यादा नहीं थी लेकिन अनजानी सड़कों से गुजरते हुए कई बार अकेलापन खलता था. आज मेरा जन्मदिन था. हॉस्टल में कुछ दोस्त बना लिये थे मैंने सुबह कॉलेज के लिए निकली तो आभास हुआ कि कुछ प्लान किया जा रहा है. भारीमन से मैं कॉलेज के लिए निकल गई. शाम को लौटी, तो एक घंटेभर बाद दरवाजे पर दस्तक हुई. मैंने दरवाजा खोला तो ''हैप्पी बर्थडे पूजा '' का शोर गूंज उठा. कुछ देर की मस्ती के बाद सभी अपने-अपने रूम की तरफ निकल गये. हां वो रूकी रही नाम था ''श्वेता''. उसने कहा- ''थकी हुई लग रही हो पूजा. तुम ब
अगर आप किसी को भी गिफ्ट देते हैं तो यह आपकी भावनाओं को दर्शाता है. गिफ्ट लेने वाले को तब यह समझ आता है कि आपके मन में उनके लिए बहुत प्यार है. त्योहार, बर्थ डे या फिर वैलेंटाइन डे ऐसा मौका है किसी को खुश करने का और किसी को गिफ्ट करने का.
वेलेंटाइन वीक के चौथे दिन टेडी डे मनाया जाता है. इसलिए मार्केट में एक से बढ़ कर एक टेडी देखने को मिली रही है, जिसे गिफ्ट आज कई लव बर्ड्स अपने प्यार का इजहार करेंगे. बात जब प्यार और दोस्ती की आती है, तो लोग इसमें कंजूसी नहीं बरतना चाहते हैं. इसलिए मार्केट में बड़े से बड़े साइज के टेडी की मांग हो रही है.
वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) में चौथा दिन होता है टेडी डे (Teddy Day). यह चॉकलेट डे (Chocolate Day) के बाद आता है. टेडी डे वैलेंटाइन वीक का सबका सबसे प्यारा होता है, क्योंकि इस दिन को बच्चों से लेकर बड़े तक सभी सेलिब्रेट करते हैं. हर साल 10 फरवरी को टेडी डे मनाया जाता है. यह वैलेंटाइन वीक का चौथा दिन होता है. इस दिन टेडी डे की विश एक दूसरे को दी जाती है.
वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) यानी प्यार के सप्ताह का तीसरा दिन चॉकलेट डे (Chocolate Day) कहलाता है. अपने प्यार को गुलाब देकर आपने प्रपोज तो कर लिया, अब मौका है चॉकलेट खिलाकर उनका मुंह मीठा करने का.