34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

योग को जन-जन तक पहुंचाने का लिया संकल्प

बारियातू : प्रखंड अंतर्गत साल्वे पंचायत के बारीखाप ग्वाला टोली स्थित बरगद पेड़ के समीप पतंजलि योगपीठ हरिद्वार व भारत स्वाभिमान न्यास के तत्वावधान में बुधवार को नि:शुल्क पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया. हरिद्वार से आये घनश्याम योगी ने कार्यक्रम की शुरुआत करायी. गायत्री मंत्र उच्चारण, महामृत्युंजय मंत्र, स्वाध्याय मंत्र, संकल्प मंत्र […]

बारियातू : प्रखंड अंतर्गत साल्वे पंचायत के बारीखाप ग्वाला टोली स्थित बरगद पेड़ के समीप पतंजलि योगपीठ हरिद्वार व भारत स्वाभिमान न्यास के तत्वावधान में बुधवार को नि:शुल्क पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया. हरिद्वार से आये घनश्याम योगी ने कार्यक्रम की शुरुआत करायी. गायत्री मंत्र उच्चारण, महामृत्युंजय मंत्र, स्वाध्याय मंत्र, संकल्प मंत्र के साथ यौगिक व्याख्या कपालभांती, अनुलोम-विलोम, सिंहासन, हंसने का अभ्यास, ताली वादन, शांति पाठ समेत अन्य योगों की जानकारी दी.

इससे पूर्व योगी जी के नेतृत्व में योग को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जागरण यात्रा निकाली गयी. योग स्थल से लोग बढ़ई टोला, पंचमुखी विश्वकर्मा मंदिर होते वापस योग स्थल पहुंचे. श्री योगी ने बताया कि यह शिविर प्रखंड के सभी गांव-टोले में लगाया जायेगा. यह सुबह-शाम एक-एक घंटे चलेगा.

आज के वातावरण में योग सभी के लिए महत्वपूर्ण है. यह हमारे शरीर से रोग दूर करता है. खुद भी योग करें व दूसरों को भी इसके लिये प्रेरित करें. मौके पर देवनंदन यादव, लोकनाथ यादव, उदय कुमार यादव, अजय यादव, विजय यादव, संतोष यादव, संजय यादव, निलम देवी, सरिता देवी, सुगिया देवी, गोवर्धन यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें