27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

भ्रष्टाचार पर वार : लातेहार व धनबाद में एसीबी की कार्रवाई

लातेहार : घूस लेनेवाला दारोगा छत से कूद कर भाग निकला मनिका(लातेहार) : मनिका थाने में पदस्थापित एएसआई रविंद्र महली मंगलवार को एसीबी, पलामू के चंगुल से भाग निकला. मनिका के शिव शंभु प्रसाद के जमीन विवाद का निष्पादन करने के लिए महली द्वारा आठ हजार रुपये घूस की मांग की गयी थी. उन्होंने इसकी […]

लातेहार : घूस लेनेवाला दारोगा छत से कूद कर भाग निकला
मनिका(लातेहार) : मनिका थाने में पदस्थापित एएसआई रविंद्र महली मंगलवार को एसीबी, पलामू के चंगुल से भाग निकला. मनिका के शिव शंभु प्रसाद के जमीन विवाद का निष्पादन करने के लिए महली द्वारा आठ हजार रुपये घूस की मांग की गयी थी. उन्होंने इसकी शिकायत एसीबी, पलामू से की.
मंगलवार को एसीबी, पलामू की टीम मनिका थाने पहुंची थी. थाने में शिकायतकर्ता ने एएसआइ महली को आठ हजार रुपये दिये. रुपये लेने के बाद एएसआइ उसे गिनते हुए थाना के ऊपर बने अपने कमरे में जाने लगा. तभी एसीबी की टीम ने उसे दबोचना चाहा. लेकिन उसे भनक लग गयी कि कुछ गड़बड़ है.
इसके बाद एएसआई महली थाना की छत से ही थाने के पीछे की ओर छलांग लगा दिया और आठ हजार रुपये लेकर फरार हो गया. टीम ने उसकी गिरफ्तारी के लिए आसपास के क्षेत्रों में छापामारी की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका. छलांग लगाने के क्रम में महली का चश्मा चहारदीवारी के समीप गिर गया था. इसके बाद एसीबी ने महली के कमरे की तलाशी ली. उसके बिस्तर से 51200 रुपये बरामद हुए.
धनबाद : नगर निगम का अभियंता 17,500 घूस लेते पकड़ाया
धनबाद : धनबाद नगर निगम के सहायक अभियंता मनोज कुमार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को 17,500 रुपये घूस लेते रंगे हाथ धर दबोचा. एइ ने अपने कार्यालय (लुबी सर्कुलर रोड) में ठेकेदार मोहित कुमार सिंह से रकम ली थी. ठेकेदार के साथी बनकर मौजूद एसीबी अधिकारी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
पहली बार है कि एसीबी की टीम ने कार्यालय के अंदर इस तरह की कार्रवाई की है. अब तक रिश्वतखोरों को बाहर बुला कर ट्रैप किया जाता रहा है. धनबाद एसीबी का इस वर्ष का यह 11वां ट्रैप था. एसीबी एसपी सुदर्शन मंडल ने बताया कि कोयरीबांध झरिया निवासी ठेकेदार मोहित कुमार सिंह ने 14 अगस्त को शिकायत दर्ज करवायी थी. उसका कहना था कि उसने वार्ड नंबर 33 (धनसार के पीछे) में पीसीसी रोड का कार्य मिला था.
एकरारनामा के लिए वह निगम कार्यालय की दौड़ लगा रहा था. 17 जुलाई को जेइ प्रवीण कुमार ने उसे एइ मनोज कुमार से मिलने के लिए कहा. प्यून के माध्यम से उससे ठेका का तीन प्रतिशत यानी 17, 500 मांगा गया. थक-हार कर मोहित ने मामले की शिकायत एसीबी से की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें