36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अटलजी ने झारखंड बनाया, नरेंद्र मोदी संवारेंगे, लातेहार में बोले अमित शाह

मनिका (लातेहार) : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को यहां कहा कि राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के हाल के फैसले से अयोध्या में मंदिर बनने का रास्ता साफ हो गया. उनकी पार्टी की सरकार वहां गगनचुंबी राम मंदिर बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगी. उन्होंने कहा कि अटलजी ने झारखंड बनाया, नरेंद्र मोदी […]

मनिका (लातेहार) : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को यहां कहा कि राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के हाल के फैसले से अयोध्या में मंदिर बनने का रास्ता साफ हो गया. उनकी पार्टी की सरकार वहां गगनचुंबी राम मंदिर बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगी. उन्होंने कहा कि अटलजी ने झारखंड बनाया, नरेंद्र मोदी इसे संवारेंगे. झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए यहां भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने यह बात कही.

श्री शाह ने कहा, ‘भाजपा संवैधानिक तरीके से अयोध्या में राम मंदिर विवाद सुलझाना चाहती थी और अब इस मामले में न्यायालय का फैसला आ गया है, जिससे गगनचुंबी राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है.’ उन्होंने जनसमूह से सवाल किया कि क्या वह अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण चाहते हैं, जिस पर भीड़ ने जोरदार ढंग से मंदिर निर्माण की बात का स्वागत किया.

केंद्रीय गृह मंत्री ने कश्मीर का मुद्दा भी उठाया. कहा, ‘कश्मीर की समस्या का निदान नरेंद्र मोदी सरकार ने ही किया. 70 वर्षों से यह मामला लंबित था, लेकिन हमारी सरकार ने अनुच्छेद 370 हटाकर वहां विकास का रास्ता खोल दिया और आतंकियों के प्रवेश का द्वार बंद कर दिया.’ उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से सवाल किया, ‘कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी यह बतायें कि आजादी के बाद 70 वर्षों में कांग्रेस ने आदिवासियों के लिए क्या कार्य किये?’

भाजपा अध्यक्ष ने झारखंड को विकास के मामले में तेजी से शीर्ष स्थान पर पहुंचाने के वादे के साथ विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के अभियान की शुरुआत की. उन्होंने पांच वर्ष में राज्य को नक्सल समस्या से मुक्त करने के लिए रघुवर दास सरकार की सराहना की. उन्होंने मनिका में एक चुनावी रैली में कहा, ‘झारखंड का गठन अटलजी (अटल बिहारी वाजपेयी) ने किया था और नरेंद्र मोदी इसे सजायेंगे, संवारेंगे.’

शाह ने कहा, ‘कांग्रेस शासन में लोग मरते रहे, युवा बलिदान देते रहे, लेकिन अलग राज्य का उनका सपना पूरा नहीं हो पाया.’ उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की भूमि लातेहार जिले से चुनावी अभियान शुरू करने का अवसर देने के लिए पार्टी की झारखंड इकाई का आभार प्रकट किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें