36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

निर्माणाधीन रेल पुल का जीएम करेंगे निरीक्षण

लखीसराय : किऊल एवं लखीसराय स्टेशन को जोड़ने वाली किऊल नदी पर निर्माणाधीन पुल का जीएम द्वारा अागामी 27 अप्रैल को निरीक्षण किया जायेगा. हालांकि जीएम आगमन एवं उनके कार्यक्रम को लेकर किऊल जंक्शन के अधिकारियों को लिखित सूचना प्राप्त नहीं है. जीएम रेलवे पुल निर्माण के जायजा के बाद वे सिग्नल डिर्पाटमेंट, क्रू-लॉबी, परिचालन […]

लखीसराय : किऊल एवं लखीसराय स्टेशन को जोड़ने वाली किऊल नदी पर निर्माणाधीन पुल का जीएम द्वारा अागामी 27 अप्रैल को निरीक्षण किया जायेगा. हालांकि जीएम आगमन एवं उनके कार्यक्रम को लेकर किऊल जंक्शन के अधिकारियों को लिखित सूचना प्राप्त नहीं है.

जीएम रेलवे पुल निर्माण के जायजा के बाद वे सिग्नल डिर्पाटमेंट, क्रू-लॉबी, परिचालन विभाग एवं कंट्रोल रूम के अधिकारियों से मिलेंगे. मालूम हो कि किऊल पूर्वी एवं पश्चिमी केबिन का अस्तित्व समाप्त किये जाने को लेकर कवायद शुरू की जा रही है.
अब किऊल प्लेटफार्म 5 के उत्तरी साइड में तीन मंजिला भवन निर्माण लगभग पूरा कर लिया गया है, जो कि मनकट्ठा मोकामा एवं अन्य रेलवे स्टेशन की तरह कंट्रोल रूम के रूप में कार्य करेगा. उक्त भवन का भी जीएम द्वारा निरीक्षण किया जायेगा. हालांकि जीएम कार्यक्रम को लेकर किऊल रेल अधिकारियों के बीच ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. 26 या 27 अप्रैल का जीएम किऊल होकर झाझा जाएगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें