26 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पार्किंग संचालक पर हमला मामले मेें तीन पर प्राथमिकी

अपराध . बुधवार की रात घायल के बयान पर प्राथमिकी 11 दिसंबर को संतर मुहल्ला रेलवे हाता में बाइक चालक पर चली थी तीन गोली दो गोली लगने से घायल हुआ था पार्किंग संचालक पप्पू मेहता घायल का बेगूसराय में चल रहा है इलाज लखीसराय : विगत सोमवार को लखीसराय रेलवे स्टेशन के पार्किंग संचालक […]

अपराध . बुधवार की रात घायल के बयान पर प्राथमिकी

11 दिसंबर को संतर मुहल्ला रेलवे हाता में बाइक चालक पर चली थी तीन गोली
दो गोली लगने से घायल हुआ था पार्किंग संचालक पप्पू मेहता
घायल का बेगूसराय में चल रहा है इलाज
लखीसराय : विगत सोमवार को लखीसराय रेलवे स्टेशन के पार्किंग संचालक अमरजीत सक्सेना उर्फ पप्पू मेहता पर हुए जानलेवा हमले में बुधवार की रात बेगूसराय से घायल का फर्द बयान आने के बाद किऊल जीआरपी ने तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस संबंध में किऊल जीआरपी थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि घायल अमरजीत सक्सेना के फर्द बयान पर घटना में तीन लोगों टाउन थाना क्षेत्र के संतर मुहल्ला निवासी बबलू राम, नया टोला निवासी शंभु यादव एवं बड़हिया थाना क्षेत्र निवासी हुच्चन सिंह को नामजद बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है
तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. यहां बताते चलें कि सोमवार 11 दिसंबर को पार्किंग संचालक अमरजीत सक्सेना उर्फ पप्पू मेहता पार्किंग से अपनी बाइक द्वारा संतर मुहल्ला स्थित अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान पार्किंग व काली मंदिर के बीच रेलवे हाता में घात लगाये अपराधियों ने उसपर तीन गोलियां चला दी, जिसमें दो गोली पप्पू को लगी़ जिसके बाद स्थानील लोगों के सहयोग से पप्पू को थाना चौक स्थित डॉ हिमकर के निजी क्लीनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया़ जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया गया था. जहां इलाज के बाद उसे खतरे से बाहर बताया गया था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें