29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अंचलकर्मियों के नहीं मिलने के कारण लगाना पड़ रहा चक्कर

एक अचंलकर्मी के सहारे चल रहा सदर अंचल लखीसराय सभी अंचलकर्मी प्रतिनियुक्त कर दिये गये जिला मुख्यालय में लखीसराय : महीनों, साल दो साल चक्कर लगाने के बाद भी जमीन संबंधी कार्य सदर अंचल लखीसराय में नहीं हो रहा है. कभी अंचलकर्मी के नहीं होने की बात कही जा रही है, तो कभी आवेदन खो […]

एक अचंलकर्मी के सहारे चल रहा सदर अंचल लखीसराय

सभी अंचलकर्मी प्रतिनियुक्त कर दिये गये जिला मुख्यालय में
लखीसराय : महीनों, साल दो साल चक्कर लगाने के बाद भी जमीन संबंधी कार्य सदर अंचल लखीसराय में नहीं हो रहा है. कभी अंचलकर्मी के नहीं होने की बात कही जा रही है, तो कभी आवेदन खो जाने का बहाना बना कर घुमाया जा रहा है. वहीं अंचल कर्मी के कमी भी लोगों को अंचल का चक्कर काटने का एक कारण है. वर्तमान में नजारत एवं कार्यालय एक सहायक रवि शंकर के द्वारा संचालित हो रहा है. वर्षों से के अंचल निरीक्षक प्रभार में राजस्व कर्मचारी को रखा जा रहा है. आवेदकों का कहना है कि वे सब हाल के दिनों से नहीं बल्कि एक काम के लिए वर्षों से अंचल का चक्कर लगा रहे हैं. अंचलकर्मियों द्वारा खुलेआम राशि की मांग की जाती है.
लेकिन हम गरीब लोग राशि कहां से दें . दूसरी ओर पदाधिकारी भी कर्मियों की कमी होने के बावजूद सही ढ़ंग से कार्य होने का दावा कर रहे हैं. महिसोना पंचायत के हसनपुर निवासी सुनील कुमार का कहना है कि 9 माह पूर्व वे लगान निर्धारण के लिये आवेदन दिया था. लेकिन, अब तक वे अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. पदाधिकारी कर्मचारी से पूछने पर कहा जाता है कि लगान निर्धारण का कार्य वर्तमान में बाधित है. शहर के कवैया निवासी अर्जुन राम ने बताया कि उनके बहनोई उनके ही मुहल्ले में जमीन खरीदा. वे बाहर रहते हैं. म्यूटेशन के लिए छह माह पूर्व ही आवेदन दिया था. लेकिन अब तक कार्य नहीं हुआ है. 6 माह बीत जाने के बाद उनके बहनोई का आवेदन खो जाने की बात कही जा रही है. 10 दिन पूर्व मेरे बहनोई मोहन राम पुन: आवेदन किया. लेकिन उस आवेदन के बारे में पूछे जाने पर आज कल किया जा रहा है. कवैया निवासी पिंटू राम ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर वे होटल छोड़ कर फुटपाथ पर ठेला लगा कर दुकान चला रहे हैं. 10 माह पूर्व मापी के लिये आवेदन दिया गया. लेकिन अब तक मापी नहीं हो पाया है. पिंटू राम का कहना है कि द्रव्य का दरबार है. उनसे राशि की मांग की जा रही है. लेकिन वे राशि कहां से देंगे. कोर्ट आदेश के बाद भी उनकी मापी अभी तक नहीं हो पायी है. 10 वीं कक्षा के छात्र ब्रजेश कुमार ने बताया कि वे आर्मी बहाली के लिये ओबीसी के लिये आवेदन दिया था लेकिन वे 20 दिन से अंचल का चक्कर काट रहे हैं. गढ़ी विशनपुर पंचायत के रेहुआ निवासी राजेश कुमार का कहना है कि जमीन की रसीद कटाने के लिये वे दो साल से अंचल कार्यालय से लेकर राजस्व कर्मी के डेरा का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उन्हें अब रसीद कटा तो एलपीसी बनाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें