27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

झुमरीतिलैया में प्रतिवाद मार्च

कोडरमा : जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, जामिया व अलीगढ़ विश्वविद्यालय समेत कई केंद्रीय विश्वविद्यालयों में फीस में बेतहाशा वृद्धि और जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष व एसएफआइ नेत्री आइशी घोष समेत अन्य छात्रों पर जानलेवा हमला के खिलाफ झुमरीतिलैया में प्रतिवाद मार्च निकाला गया. मार्च बेलाटांड़ दुर्गा मंडप से छात्र-युवा मोर्चा के बैनर तले निकाला गया. […]

कोडरमा : जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, जामिया व अलीगढ़ विश्वविद्यालय समेत कई केंद्रीय विश्वविद्यालयों में फीस में बेतहाशा वृद्धि और जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष व एसएफआइ नेत्री आइशी घोष समेत अन्य छात्रों पर जानलेवा हमला के खिलाफ झुमरीतिलैया में प्रतिवाद मार्च निकाला गया. मार्च बेलाटांड़ दुर्गा मंडप से छात्र-युवा मोर्चा के बैनर तले निकाला गया.

मार्च में छात्र एकता जिंदाबाद, कैंपस में हिंसा करना बंद करो, जेएनयू में नकाबपोश हमलावरों को गिरफ्तार करो, फीस वृद्धि वापस लो आदि नारों के साथ ओवरब्रिज बाजार होते हुए झंडा चौक पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया. सभा की अध्यक्षता धीरज यादव व संचालन छात्र नेता मो सद्दाम ने किया.
सभा में छात्र नेताओं ने कहा कि गांधी के देश में हिंसा कतई कबूल नहीं है. देश तमाम विश्वविद्यालयों में जेएनयू संवाद स्थापित करने, किसी मुद्दे पर पक्ष-विपक्ष की दलीलें स्वीकार करती है और समाधान का विकल्प तैयार करती है, लेकिन एकतरफा फीस बढ़ायी जा रही है. वहीं दूसरी तरफ छात्रों के जनतांत्रिक अधिकारों को कुचलने का साजिश रची जा रही है.
जेएनयू, एएमयू, जामिया, बीएचयू, पीयू जैसे विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र भविष्य बचाने के लिए आवाज उठा रहे हैं, लेकिन सत्ता में बैठे लोगों को छात्रों की एकजुटता से डर लगने लगा है. इस डर कोछुपाने के लिए दहशतगर्दों को संरक्षण दे रही है.
जेएनयू में हिंसा करनेवाले टीवी चैनल के स्टिंग में कैमरे पर कबूल किया. इसके बावजूद भी नकाबपोश गुंडे गिरफ्त से बाहर है. वक्ताओं ने कहा कि जेएनयू को लेकर सत्ता पक्ष चाहे जितना झूठ फैलाकर भ्रम फैला ले, लेकिन देशभर के छात्र संगठित होकर छात्र विरोधी नीतियों और दमन का विरोध सड़कों पर उतर कर करेगी.
सभा को छात्र युवा मोर्चा के रवि पासवान, एसएफआइ नेता मुकेश यादव, झारखंड छात्र मोर्चा के मो. सद्दाम, डीवाइएफआइ नेता सुरेंद्र राम, परमेश्वर यादव, एआइवाइएफ के अर्जुन यादव, मो अमजद सहित कई छात्र युवा संगठनों के नेताओं ने संबोधित किया. मौके पर महादेव राम, प्रकाश आंबेडकर, मनोज यादव, दीपक स्वर्णकार, सुजीत कुमार दास, चेतलाल दास, भोला कुमार, दिनेश कुमार, सूरज कुमार, मो सरफराज, मो. अकीब, बुंदक यादव, तनवीर आलम, भोला दास, मो एजाज, मो शाहनवाज, मुकेश यादव, ताज अहमद, पंकज कुमार समेत प्रतिवाद मार्च में दर्जनों लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें