32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

कोडरमा में 1294 पेटी शराब व 68 ड्रम स्प्रीट जब्त

कोडरमा : कोडरमा जिले में एक बार फिर भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब और स्प्रीट की खेप बरामद हुई है. कोडरमा थाना क्षेत्र के छतरबर-चेचाई में बने एक बड़े गोदाम में उत्पाद विभाग व पुलिस टीम द्वारा की गयी संयुक्त छापामारी में विभिन्न ब्रांड की 1294 पेटी (11395 लीटर) अंग्रेजी शराब तथा 68 ड्रम […]

कोडरमा : कोडरमा जिले में एक बार फिर भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब और स्प्रीट की खेप बरामद हुई है. कोडरमा थाना क्षेत्र के छतरबर-चेचाई में बने एक बड़े गोदाम में उत्पाद विभाग व पुलिस टीम द्वारा की गयी संयुक्त छापामारी में विभिन्न ब्रांड की 1294 पेटी (11395 लीटर) अंग्रेजी शराब तथा 68 ड्रम में भरा 12290 लीटर स्प्रीट जब्त की गयी है. बरामद शराब व स्प्रीट की कीमत 65 लाख रुपये बतायी जा रही है. छापामारी शुक्रवार तड़के तीन बजे हुई. टीम ने मौके पर से गोदाम प्रबंधक सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है.

गोदाम का मालिक छतरबर निवासी मो मेराज खालिद उर्फ छोटू मियां फरार हो गया. टीम ने एक टैंकर (एनएल-01के-3271), एक कार (जेएच-12एच-9838) के अलावा खाली पड़े 172 गैलन व ड्रम को भी जब्त किया है. आरोपियों ने इस पूरे गिरोह के संचालन में गिरिडीह के एसके नामक व्यक्ति के शामिल होने की जानकारी दी है. सभी आरोपियों से पूछताछ के बाद देर शाम जेल भेजे जाने की तैयारी थी. छापेमारी उत्पाद अधीक्षक अजय कुमार गौड़ के नेतृत्व में की गयी. मौके पर पुलिस अधीक्षक डाॅ एम तमिल वाणन, एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, कोडरमा थाना प्रभारी रामनारायण ठाकुर व अन्य पदाधिकारी भी पहुंचे थे. टीम ने छोटू के छतरबर स्थित आलीशान मकान में भी जांच की. हालांकि, यहां कुछ बरामद नहीं हुआ.
बाहरी हिस्से में बकरी पालन का झांसा, अंदर शराब का गोरखधंधा : जिस गोदाम से शराब की बरामद हुई है, उसके बाहर एमएस इंटरप्राइजेज लिखा है. पहले इसमें लाइसेंसी तौर पर विस्फोटक पदार्थ का स्टॉक किया जाता था. कुछ माह पहले से यहां बकरी पालन की बात कही जा रही थी. टीम जब यहां पहुंची, तो बाहरी हिस्से में बने गोदाम में बकरियां रखी गयी थी. वहीं, टीन से बनाये गये गेट के अंदर जाने पर अन्य गोदाम में शराब की खेप रखी हुई मिली.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें