34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

योग दिवस के पूर्व प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास जारी

कोडरमा : पतंजलि योग प्रचारक प्रकल्प, युवा भारत के संयुक्त तत्वावधान में प्रखंड मैदान स्थित चिल्ड्रेन पार्क में योग दिवस के पूर्व प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास जारी है. सोमवार को शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर पर्षद अध्यक्ष प्रकाश राम, योगी सुषमा सुमन, युवा भारत जिला प्रभारी प्रदीप कुमार सुमन, डॉ उपेंद्र भदानी, मनोज भदानी, अविनाश […]

कोडरमा : पतंजलि योग प्रचारक प्रकल्प, युवा भारत के संयुक्त तत्वावधान में प्रखंड मैदान स्थित चिल्ड्रेन पार्क में योग दिवस के पूर्व प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास जारी है. सोमवार को शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर पर्षद अध्यक्ष प्रकाश राम, योगी सुषमा सुमन, युवा भारत जिला प्रभारी प्रदीप कुमार सुमन, डॉ उपेंद्र भदानी, मनोज भदानी, अविनाश सेठ, विकास सेठ, सुधीर जैन, राकेश कुमार, राजकुमार शर्मा, अनुपमा भवानी, दीपक सिंघानिया, शाश्वत प्रदीप मोदी ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान 21 जून को बागीटांड़ में होने वाले योग शिविर का मुख्य अतिथि द्वारा लोकार्पण किया गया. शिविर में भाग लेने वाले लोगों को समिति द्वारा टी-शर्ट व टोपी दी जायेगी. मौके पर प्रकाश राम ने कहा कि योग ऋषि-मुनि काल से चला आ रहा है.

पतंजलि महर्षि ने योग का प्रारूप पूरा सरल तरीका से विवरण दिया है. इसे स्वामी रामदेव महाराज जन जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. योग क्रांतिकारी सुषमा सुमन, प्रदीप कुमार सुमन दंपती ने कोडरमा जिला में योग को क्रांति का रूप देने का काम किया है. वहीं सुषमा सुमन ने प्रोटोकॉल के माध्यम से सारे सिलेबस बताया. उन्होंने लोगों को सिंहासन, हास्य सन, मंडूकासन, सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, वृक्षासन की जानकारी दी.

मंच संचालन करते हुए योगी प्रदीप कुमार सुमन बताया कि जिस तरह सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर प्रोटोकॉल का योगाभ्यास कर रहे हैं उससे तय है कि यह जिला निरोग जिला बनेगा. मौके पर लोगों को मूंग, अंकुरित चना, सेव का जूस पिलाया. इस अवसर पर दीपनारायण शाह, जयप्रकाश मोदी, विकास केसरी, पवन कुमार, प्रभात कुमार, श्री राम, इंदु देवी, महेश दारूका, दिलीप बर्मा, संजय वर्णवाल, सुरेंद्र सिंह, राकेश सोमानी, राजेश कुमार, निलेश कुमार, उदय कुमार, दिलीप सिंह आदि मौजूद थे.

जयनगर व कंझियाडीह में पूर्वाभ्यास : जयनगर. 21 जून को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित योग शिविर को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी जगह जगह पर योग का पूर्वाभ्यास किया जा रहा है, जिसके कारण पूरा इलाका योगमय हो गया है. डंडाडीह पंचायत अंतर्गत कंझियाडीह में योग शिक्षक सुनील रजक द्वारा लोगों को योग के विभिन्न आसनों का प्रशिक्षण दिया गया तथा लोगों से अपील किया गया कि बागीटांड़ में आयोजित योग शिविर में भाग लें.

मौके पर बासुदेव साव, भागीरथ साव, सिकंदर साव, संजय साव, सुभाष साव, महेंद्र साव, एतवारी साव, मुनवा देवी, जगनी देवी, सुमा देवी, आशा देवी, दामोदर यादव, पुष्पा कुमारी, प्रिति कुमारी, ममता कुमारी, करिश्मा कुमारी, सरिता कुमारी, दीपा कुमारी, अंशु, सन्नी, सागर आदि मौजूद थे. वहीं जयनगर पूर्वी पंचायत भवन के बाहर मुखिया प्रतिनिधि चुरन खान के नेतृत्व में युवा वर्ग योग का पूर्वाभ्यास कर रहे है. यहां प्रतिदिन सुबह युवाओं की भीड़ जुट रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें