34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

अधिकार और कर्तव्य के बीच सामंजस्य जरूरी : मिथिलेश

कोडरमा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में डोमचांच प्रखंड के महथाडीह पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्राधिकार के सचिव मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाना प्राधिकार का मुख्य उद्देश्य है. इसी उद्देश्य […]

कोडरमा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में डोमचांच प्रखंड के महथाडीह पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्राधिकार के सचिव मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाना प्राधिकार का मुख्य उद्देश्य है. इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए जिले के दूर-दराज के इलाकों में प्राधिकार द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाता है.

श्री सिंह ने भारतीय संविधान की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि मौलिक कर्तव्यों का पालन करने पर ही मौलिक अधिकारों का संरक्षण संभव है. अधिकार अौर कर्तव्य के बीच सामंजस्य स्थापित कर ही व्यक्ति अपना सर्वांगीण विकास कर सकता है. उन्होंने कहा कि बाल विवाह कानूनन जुर्म है. कानून में इसके लिए कठोर दंड के प्रावधान है. इसके अलावा मानव तस्करी व बाल श्रम भी बहुत बड़ा जुर्म है.
उन्होंने किशोर न्याय बोर्ड के गठन, क्रियाकलापों, कानूनी प्रावधानों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला. साथ ही डायन प्रथा, झारखंड फोस्टर केयर एवं स्पॉन्सरशिप स्कीम के दिशा-निर्देश तथा प्राधिकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की भी जानकारी दी. इस अवसर पर न्यायालयकर्मी रंजीत कुमार सिंह, पीएलवी मोहन साव, पांडेय शेखर प्रसाद, सरिता कुमारी, नाथो ठाकुर, मो अलीम, राजू कुमार, मो मंसूर आलम, शांति देवी, भारती देवी, सावित्री देवी, रुकैया खातून, सन्नी कुमार, मो चांद आदि मौजूद थे.
चलंत लोक अदालत का आयोजन
इधर, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में चलंत लोक अदालत सह कानूनी जागरूकता का आयोजन डोमचांच प्रखंड के मसनोडीह पंचायत भवन में किया गया. सचिव मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि जागरूकता के माध्यम से ही लोग अपने अधिकारों को प्राप्त कर सकते हैं. अनाथ व बेसहारा बच्चों को मदद करने के उद्देश्य से चलायी गयी योजना झारखंड फोस्टर केयर एंड स्पांसरशिप स्कीम की शुरुआत झारखंड में ही की गयी है, हम सभी को जागरूक होकर इसका भरपूर लाभ उठाना चाहिए.
श्री सिंह ने कहा कि लोग आपस में छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ जाते हैं जिसके कारण वे अपने समय और पैसे को बर्बाद करते हैं. लोगों को इससे बचने की जरूरत है. उन्होंने प्राधिकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी सुविधाओं से लोगों को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि कानून की जानकारी सभी को होनी चाहिए. कानून की जानकारी नहीं होने के कारण लोगों को बहुत सारी परेशानियों को झेलना पड़ता है.
कार्यक्रम का संचालन न्यायालयकर्मी रंजीत कुमार सिंह व धन्यवाद ज्ञापन मुखिया प्रतिनिधि रामदेव पासवान ने किया. इस अवसर पर कबली देवी, पुष्पा देवी, कंचन सिंह, रामदेव साव, सतीश सिंह, राजेश कुमार, जलील अंसारी, सोनी देवी, पुष्प देवी, चम्पा देवी, बबिता देवी, शांति देवी, रीना देवी, दुलारी मसोमात, बुद्धन मियां, भीखी पासवान, अजीत मेहता, सुब्रत मुखर्जी, मनोज कुमार, न्यायालयकर्मी हर्मेंद्र प्रताप सिंह आदि मौजूद थे.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें