37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सामाजिक समरसता के संत थे रैदास : कांति

भादोडीह में आयोजित हुआ कार्यक्रम कोडरमा : संत शिरोमणि रैदास जी की 642वीं जयंती मंगलवार को मनायी गयी. शहर के भादोडीह में आयोजित कार्यक्रम में संत रैदास की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की गयी. अध्यक्षता बबलू दास व संचालन डीएसएमएम के जिला सचिव महेंद्र तुरी ने किया. समारोह में मुख्य अतिथि नगर पंचायत […]

भादोडीह में आयोजित हुआ कार्यक्रम

कोडरमा : संत शिरोमणि रैदास जी की 642वीं जयंती मंगलवार को मनायी गयी. शहर के भादोडीह में आयोजित कार्यक्रम में संत रैदास की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की गयी. अध्यक्षता बबलू दास व संचालन डीएसएमएम के जिला सचिव महेंद्र तुरी ने किया. समारोह में मुख्य अतिथि नगर पंचायत कोडरमा की अध्यक्ष कांति देवी, विशिष्ट अतिथि डीएसएमएम राज्य कमेटी के सदस्य संजय पासवान, राजद जिलाध्यक्ष गुलाम जिलानी, डीएसएमएम के जिलाध्यक्ष दिनेश रविदास, पार्षद मो शमीम, घनश्याम तुरी मौजूद थे.
मौके पर कांति देवी ने कहा कि संत रैदास सामाजिक समरसता के संत थे. संजय पासवान ने कहा कि संत रविदास का मार्ग भक्ति का नहीं, विद्रोह का मार्ग है. वे सामाजिक कुरीतियों, रुढ़ियों, सामंती कुप्रथाओं, जातिवादी उत्पीड़न, भेदभाव व सामाजिक अन्याय के खिलाफ थे.
उन्हीं विद्रोही तेवरों के कारण आज उनकी जरूरत पहले से कहीं अधिक है. वक्ताओं ने कहा कि सालों पूर्व जब अशिक्षा व भेदभाव चरम पर था, उस वक्त संत रैदास ने समाज को एक अलग विचार व रास्ते दिखाये. उनका कथन था, मन चंगा तो कठौती में गंगा, अभिप्राय इस बात से था कि समाज में सब बराबर हैं. कार्यक्रम के बाद शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा का शुभारंभ अतिथियों ने किया.
शोभायात्रा में संत रविदास की तस्वीर से सजा वाहन आगे-आगे चल रहा था. लोगों ने भ्रमण के दौरान बाबा साहब व सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मौके पर प्रेम प्रकाश पासवान, रवि पासवान अमित अनुराग, रघुनाथ दास, अरुण दास, शंभु पासवान, विनोद दास, राजेश कुमार दास, सुनील कुमार, सुधीर कुमार, हरेंद्र राम, रामचंद्र राम, राजू दास, बाबू दास, बिरजू दास, अशोक भुइयां, ननका दास, मनोज, निर्मला देवी, किरण देवी, संगीता देवी, बिमला देवी, रोहित दास, बनवारी दास, छोटी दास आदि मौजूद थे.
बदडीहा में मनी जयंती : शिरोमणि संत रैदास की जयंती बदडीहा में भी मनायी गयी. अध्यक्षता जगदीश राम व संचालन लेखराज दास व मुरली राम ने किया. मौके पर दलित शोषण मुक्ति मंच के राज्य कमेटी सदस्य संजय पासवान, जिलाध्यक्ष दिनेश रविदास, प्रकाश आंबेडकर, गोपी दास ने अपने विचार रखें. सर्वप्रथम सुदमिया देवी के नेतृत्व में लखिया देवी, यशोदा देवी ने दीप जला कर रैदास जी की पूजा की. मौके पर राजकुमार दास, राजेश दास, जितेंद्र दास, दिनेश, कारू, गोपी, प्रकाश दास उपस्थित थे.
कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर में संत रविदास की जयंती मनी : झुमरीतिलैया. कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर में मंगलवार को संत रविदास जी की जयंती मनायी गयी. प्रभारी राजकुमार पंडित व मुख्य वक्ता नागेंद्र पांडेय ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मुख्य वक्ता नागेंद्र पांडेय ने कहा कि आज समाज जहां जाति व्यवस्था में जकड़ा हुआ है, वहीं रविदास जी ने इस व्यवस्था पर मध्य काल में गहरी चोट की. क्योंकि उनका विचार था कि समाज व संस्कृत की रक्षा जाति व्यवस्था बंधन से मुक्त होकर ही की जा सकती है. निम्न कुल में जन्म लेकर संत रविदास ने जिन उच्च आदेश की स्थापना की, वह आज भी प्रासंगिक ही नहीं बल्कि अनुकरणीय है.
इस महान संत से समाज को प्रेरणा लेने की जरूरत है. मौके पर छात्र-छात्राओं ने रविदास जी की जीवनी पर प्रकाश डाला. संचालन अंसित ने किया. मौके पर आचार्य संतोष झा, डॉ धीरेंद्र कुमार सिंह, सुनील कुमार, शैलेश कुमार, नीरज कुमार, बीरेंद्र प्रसाद, चंद्रशेखर कुमार, मुरली सिंह, रानी प्रसाद, शर्मिष्ठा साहा, पवन शर्मा मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रभारी राजकुमार पंडित ने किया.
झुमरीतिलैया : शिवतारा सरस्वती विद्या मंदिर ब्लॉक रोड में संत शिरोमणि रैदास जी की जयंती मनायी गयी. मौके पर प्रभारी प्रधानाचार्य रंगनाथ पाठक, आचार्य शंकर गोपाल, रुविता सिन्हा, शंकर गोपाल समेत सभी आचार्य व आचार्या मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें