36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

उल्लास व उमंग के साथ नववर्ष का स्वागत

कोडरमा : जिले में उल्लास व उमंग के साथ नववर्ष 2019 का स्वागत किया गया. लोगों ने विभिन्न तरीकों से नववर्ष का जश्न मनाया. नववर्ष के पहले दिन जहां जिले के विभिन्न पिकनिक स्थलों पर सुबह से लोगों की भीड़ दिखी, वहीं घरों में भी लोगों ने मिनी पिकनिक का आनंद उठाया. तिलैया डैम से […]

कोडरमा : जिले में उल्लास व उमंग के साथ नववर्ष 2019 का स्वागत किया गया. लोगों ने विभिन्न तरीकों से नववर्ष का जश्न मनाया. नववर्ष के पहले दिन जहां जिले के विभिन्न पिकनिक स्थलों पर सुबह से लोगों की भीड़ दिखी, वहीं घरों में भी लोगों ने मिनी पिकनिक का आनंद उठाया.
तिलैया डैम से लेकर सतगावां का पेट्रो जलप्रपात हो या मरकच्चो में पंचखेरो जलाशय पिकनिक स्थल लोगों की भीड़ से गुलजार दिखे. इससे पूर्व रात में लोगों ने आतिशबाजी कर नववर्ष का स्वागत किया. होटल, रेस्तरां आदि में आधी रात को जश्न मनाने के विशेष इंतजाम किये गये थे. इधर, एक अनुमान के मुताबिक नये साल के जश्न में जिले के लोगों ने लाखों रुपये खर्च कर डाले. बाजार में मटन से लेकर चिकन तक की खूब मांग रही.
इसके अलावा मछली पसंद करने वाले लोगों ने इसकी खरीदारी की. हालांकि, नववर्ष का पहला दिन मंगलवार होने से कई लोगों ने मांसाहारी भोजन से दूरी बनाये रखी. यहीं नहीं लाल परी (शराब) के शौकीनों का नववर्ष का जश्न इसके बिना कैसे पूरा होता. ऐसे में शराब दुकानों पर भी लोगों की भीड़ दिखी. लोग लाखों रुपये का शराब गटक गये.
शांतिपूर्वक मनाया जश्न: कोडरमा, झुमरीतिलैया, जयनगर, मरकच्चो, डोमचांच, चंदवारा, सतगावां में लोगों ने नववर्ष-2019 के आगमन का शांतिपूर्वक जश्न मनाया. समाचार लिखे जाने तक कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.
हालांकि पिकनिक स्थलों पर युवकों की टोली दोपहिया वाहनों पर स्टंट करती जरूर दिखी, पर हादसे की खबर नहीं है. इसके अलावा पूरे परिवार के साथ लोगों ने नववर्ष पर सामूहिक भोज कर जश्न मनाया. लोग बच्चों के साथ पिकनिक स्थलों पर पहुंचे. बच्चों से लेकर बड़ों तक में इस दौरान सेल्फी लेने का क्रेज दिखा.
इन स्थलों पर उमड़ी भीड़: चंदवारा के तिलैया डैम, मरकच्चो के पचखेरो जलाशय, ध्वजाधारी धाम, वृदांहा जलप्रपात, झरनाकुंड, मां चंचला धाम के अलावा कई जगहों पर नदियों के किनारे लोगों ने नववर्ष मनाया. ग्रामीण क्षेत्रों में भी नववर्ष मनाने का बुखार दिखा. सतगावां के पेट्रो जलप्रपात के अलावा बिछुआ कोला व अन्य नदियों के किनारे लोगों ने पिकनिक का आनंठ उठाया.
तिलैया डैम में सैलानियों ने की बोटिंग
चंदवारा. मनोरम वादियों के बीच स्थित पर्यटक स्थल तिलैया डैम में लोगों ने नववर्ष पर पिकनिक का आनंद लिया. झारखंड के विभिन्न जिलों हजारीबाग, कोडरमा, चतरा, गिरिडीह के अलावा बिहार के नवादा व पश्चिम बंगाल से भी लोग पहुंचे. बच्चों ने जहां पार्क में झूलों का आनंद लिया, वहीं बड़े व बच्चों ने डैम में खूब बोटिंग की. बोटिंग के लिए लोग अपनी बारी आने का इंतजार करते दिखे. टिकट काउंटर पर खासी भीड़ थी.
लोगों का मुख्य आकर्षण डबल डैकर रेस्टोरेंट बोट रहा. इस बोट ने दिन भर में कई फेरे लगाये. बोटिंग को लेकर पुलिस प्रशासन के निर्देश से अलग यहां लोग बिना लाइफ जैकेट पहनकर वोटिंग करते दिखे. लोगों ने जान जोखिम में डाल कर बोटिंग का आनंद लिया.
हालांकि, यहां सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम दिखा. पुरुष जवानों के साथ ही महिला पुलिस भी जगह-जगह तैनात दिखी. बीडीओ एमके चौधरी, सीओ मुजाहिद अंसारी, चंदवारा थाना प्रभारी कन्हैया सिंह, डैम ओपी प्रभारी सुनील कुमार सिंह व पुलिस के जवान पूरी स्थिति पर नजर बनाये हुए थे. डीवीसी के हाइडल इंचार्ज अजीत कुमार शर्मा भी बीच-बीच में जायजा लेते रहे.
कार व अन्य वाहनों को डीवीसी गेस्ट हाउस की ओर ऊपर जाने नहीं दिया गया. बीच में बैरियर के पास सभी वाहन रोक दिए गये थे. इधर, चंदवारा के पूर्व मुखिया कृष्ण देव मोदी ने पुराने वर्ष की विदाई व नये वर्ष के स्वागत केक काटा. कार्यक्रम बाजार चौक के दुर्गा मिष्टान भंडार में आयोजित किया गया.
लोगों के बीच केक व मिठाई का वितरण कर नये साल का जश्न मनाया गया. मौके पर कृष्णा वर्णवाल, दशरथ मोदी, नूनमन मोदी, सुभाष मोदी, विजय मोदी, अजय मोदी, सुखदेव राणा, नारायण पांडेय, राजकुमार मोदी, पप्पू मोदी मौजूद थे.
पंचखेरो जलाशय के किनारे जुटी भीड़
मरकच्चो/डोमचांच. प्रखंड के विभिन्न इलाकों में नववर्ष का स्वागत शांतिपूर्वक हुआ. पंचखेरो जलाशय पर लोगों की भीड़ अधिक दिखी. मटन व शराब दुकान वालों की चांदी रही. लोगों ने इसके अलावा बराकर नदी, करमाधाम, चंचला धाम, पपलो जलाशय में पिकनिक का आनंद लिया. इधर, डोमचांच में नववर्ष का स्वागत पिकनिक मनाकर व एक-दूसरे को बधाई देकर किया गया.
डोमचांच-बगड़ो मार्ग स्थित परतांगो, खरीटांड़, फुटलहिया आदि जगहों पर लोगों ने नववर्ष का उत्साह मनाया. मीट, मछली, मुर्गा व शराब की बिक्री खूब हुई. लोग डीजे की धुन पर नशे के हालत में नाचते दिखे. इससे पहले रात के 12 बजते ही लोगों ने पटाखे फोड़ कर खुशी का इजहार किया.
कोडरमा : जिले में उल्लास व उमंग के साथ नववर्ष 2019 का स्वागत किया गया. लोगों ने विभिन्न तरीकों से नववर्ष का जश्न मनाया. नववर्ष के पहले दिन जहां जिले के विभिन्न पिकनिक स्थलों पर सुबह से लोगों की भीड़ दिखी, वहीं घरों में भी लोगों ने मिनी पिकनिक का आनंद उठाया. तिलैया डैम से लेकर सतगावां का पेट्रो जलप्रपात हो या मरकच्चो में पंचखेरो जलाशय पिकनिक स्थल लोगों की भीड़ से गुलजार दिखे.
इससे पूर्व रात में लोगों ने आतिशबाजी कर नववर्ष का स्वागत किया. होटल, रेस्तरां आदि में आधी रात को जश्न मनाने के विशेष इंतजाम किये गये थे. इधर, एक अनुमान के मुताबिक नये साल के जश्न में जिले के लोगों ने लाखों रुपये खर्च कर डाले. बाजार में मटन से लेकर चिकन तक की खूब मांग रही.
इसके अलावा मछली पसंद करने वाले लोगों ने इसकी खरीदारी की. हालांकि, नववर्ष का पहला दिन मंगलवार होने से कई लोगों ने मांसाहारी भोजन से दूरी बनाये रखी. यहीं नहीं लाल परी (शराब) के शौकीनों का नववर्ष का जश्न इसके बिना कैसे पूरा होता. ऐसे में शराब दुकानों पर भी लोगों की भीड़ दिखी. लोग लाखों रुपये का शराब गटक गये.
शांतिपूर्वक मनाया जश्न: कोडरमा, झुमरीतिलैया, जयनगर, मरकच्चो, डोमचांच, चंदवारा, सतगावां में लोगों ने नववर्ष-2019 के आगमन का शांतिपूर्वक जश्न मनाया. समाचार लिखे जाने तक कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.
हालांकि पिकनिक स्थलों पर युवकों की टोली दोपहिया वाहनों पर स्टंट करती जरूर दिखी, पर हादसे की खबर नहीं है. इसके अलावा पूरे परिवार के साथ लोगों ने नववर्ष पर सामूहिक भोज कर जश्न मनाया. लोग बच्चों के साथ पिकनिक स्थलों पर पहुंचे. बच्चों से लेकर बड़ों तक में इस दौरान सेल्फी लेने का क्रेज दिखा.
इन स्थलों पर उमड़ी भीड़: चंदवारा के तिलैया डैम, मरकच्चो के पचखेरो जलाशय, ध्वजाधारी धाम, वृदांहा जलप्रपात, झरनाकुंड, मां चंचला धाम के अलावा कई जगहों पर नदियों के किनारे लोगों ने नववर्ष मनाया. ग्रामीण क्षेत्रों में भी नववर्ष मनाने का बुखार दिखा. सतगावां के पेट्रो जलप्रपात के अलावा बिछुआ कोला व अन्य नदियों के किनारे लोगों ने पिकनिक का आनंठ उठाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें