31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जिले में कार्तिक पूर्णिमा पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने महानंदा व डोक में लगायी आस्था की डुबकी

बेलवा : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार की सुबह जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों के नदी घाटों पर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. ओद्राघाट, बस्ताकोला घाट समेत अन्य घाटों पर करीब लाखों श्रद्धालुओं ने महानंदा, डोक नदी में पवित्र स्नान कर भगवान सूर्य की पूजा करने के बाद विष्णु-भगवान समेत […]

बेलवा : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार की सुबह जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों के नदी घाटों पर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. ओद्राघाट, बस्ताकोला घाट समेत अन्य घाटों पर करीब लाखों श्रद्धालुओं ने महानंदा, डोक नदी में पवित्र स्नान कर भगवान सूर्य की पूजा करने के बाद विष्णु-भगवान समेत अन्य देवी-देवताओं की भी पूजा अर्चना कर सुखमय जीवन की कामना की तथा ब्राह्मणों तथा गरीब-दुखियों के बीच दान-पुण्य किया. यह कार्य अहले सुबह से देर शाम तक चलता रहा.

महिलाओं ने पारंपरिक तरीके से भरी कोसी
मन्नत पूरी होने पर कार्तिक पूर्णिमा पर नदी घाटों पर कोसी भरने की परंपरा जारी रही. ओद्राघाट काली मंदिर घाट, महानंदा नदी के बस्ताकोलाघाट पर गन्ना, दीप व अन्य सामग्री के साथ महिलाओं ने कोसी भरी और पूजा-अर्चना की.
पूजा को मंदिरों में उमड़ी रही भीड़
कार्तिक पूर्णिमा स्नान के बाद घाटों पर स्थित विभिन्न देवी-देवताओं की मंदिरों में पूजा-अर्चना को ले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही. पूजा के बाद श्रद्धालु ब्राह्मणों को दान-दक्षिणा देकर पुण्य का भागी बने.
घाटों पर लगे मेले में जमकर हुई खरीदारी
ओद्रा काली बाड़ी के घाट पर कार्तिक पूर्णिमा स्नान को ले मे लगा था. देर शाम तक काफी चहल-पहल देखने को मिली. बूढ़े-बच्चे, महिला-पुरुष सभी ने मेले का लुत्फ उठाये. मेले में मिठाई, परचून, खिलौने, फर्नीचर आदि की दुकानें थीं, जहां महिलाओं एवं बच्चों ने जमकर खरीदारी की.
कार्तिक पूर्णिमा पर ओद्रा घाट में लगा मेला
किशनगंज. प्रखंड के बेलवा स्थित ओद्रा घाट पर मंगलवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली, कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर दूर दूर से लोग ओद्रा घाट पर आते दिखे़ लोगों ने बेलवा स्थित ओद्रा घाट पर नदी में स्नान किया फिर बगल में स्थित काली मंदिर में जा कर पूजा अर्चना की़
ओद्रा घाट नदी से लेकर काली मंदिर तक श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखने को मिली़ श्रद्धालुओं में महिला और बच्चे अधिक थे, काली मंदिर के अगले बगल में मेले जैसा माहौल देखने को मिला़ मेले में एक तरफ जहां बच्चों के लिए झूला, चरकी, और नाव लगे थे़ दूसरी ओर महिलाओं के लिए साज व श्रृंगार की दुकानें भी देखने को मिली़
दोपहर के समय मेले में लगी मिठाई दुकान के एक गैस सिलिंडर अचानक आग लग गयी़ जिससे लोगों में अफरातफरी मच गया़ मेले में उपस्थित लोगों एवं प्रशासन की मदद से आग पे काबू पाया गया़ मौके पर एसआई संजय यादव अपने दल बल सहित सक्रिय दिखे़ वहीं श्रद्धालुओं में सिंघिया, मोतिहारा, टेंगरमारी, आलमनगर, सतिघटा, सालकी, कुलमनी और किशनगंज के लोग भी पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें