27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

डीआरडीए में सृजित पदों से आधे भी िनयुक्त नहीं हैं कर्मचारी व अधिकारी

परेशानी. ग्रामीण विकास विभाग के योजनाओं को पूरा करने में आ रही बाधा कर्मचारियों की िनयुक्ति न होने से योजनाओं के कार्यान्वयन पर पड़ रहा है प्रतिकूल असर किशनगंज : सिर्फ योजना बना देने और रोडमैप तैयार कर लेने से योजनाएं धरातल पर नहीं उतर सकती. जब योजनाओं को अमली जामा पहनाने वाले अधिकारी और […]

परेशानी. ग्रामीण विकास विभाग के योजनाओं को पूरा करने में आ रही बाधा

कर्मचारियों की िनयुक्ति न होने से योजनाओं के कार्यान्वयन पर पड़ रहा है प्रतिकूल असर
किशनगंज : सिर्फ योजना बना देने और रोडमैप तैयार कर लेने से योजनाएं धरातल पर नहीं उतर सकती. जब योजनाओं को अमली जामा पहनाने वाले अधिकारी और कार्य करने वाले कर्मचारी ही नहीं होंगे, तो किसी भी योजना की प्रगति का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है. कुछ यही हाल जिले के जिला ग्रामीण विकास विभाग का है. ग्रामीण विकास विभाग के अधीन ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के साथ-साथ स्वच्छ लोहिया बिहार योजना, इंदिरा आवास योजना एवं मनरेगा जैसे महत्वपूर्ण, लोक उपयोगी और लाभकारी योजनाएं है, जिसे धरातल पर उतार कर ग्रामीणों को लाभान्वित करना है. लेकिन इन योजनाओं के लिए जिले में जितने पद सृजित है. उनमें से आधे पदों पर भी पदाधिकारी व कर्मचारी प्रतिनियुक्त नहीं है.
डीआरडीए के प्रशासनिक ढांचे पर गौर करें तो इसमें कुल 48 स्वीकृत पद है, जिसमें से 20 पदों पर कर्मी कार्यरत है, जबकि 28 पद रिक्त है. कार्यरत पदों में भी वरीय लेखा पदाधिकारी, लेखा अधिकारी, तकनीकी सहायक, सहायक अभियंता एवं लेखापाल जैसे महत्वपूर्ण पदों पर अनुबंध पर कर्मियों को तैनात किया गया है.
अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं के प्रशासनिक ढांचा और उसके अधीन चलने वाले अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं के प्रशासनिक ढांचे और उस पर गौर करें तो मनरेगा योजना अंतर्गत जिले में 126 स्वीकृत है. जिसमें से 70 पर ही कर्मी कार्यरत है और 56 पद रिक्त है. इंदिरा आवास योजना अंतर्गत जिले में 145 पद स्वीकृत हैं जिसमें से 90 पदों पर कर्मी कार्यरत हैं जबकि 55 पद रिक्त है. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत जिले में 17 पद स्वीकृत है जिसमें से मात्रा 5 पदों पर ही कार्यरत हैं जबकि 12 पद रिक्त है. पर्याप्त मात्रा में कर्मचारियों की नियुक्ति न होने से योजनाओं के कार्यान्वयन पर प्रतिकूल असर पड़ना स्वाभाविक है.
डीआरडीए अंतर्गत जिला का प्रशासनिक ढांचा
पद का नाम स्वीकृत कार्यरत रिक्त पद पद पद
परियोजना निदेशक सह 1 1 0 उप विकास आयुक्त
परियोजना अधिकारी सह निदेशक 3 1 2
परियोजना अर्थशास्त्री 1 0 1
वरीय लेखा पदाधिकारी 1 0
लेखा अधिकारी 2 2 0
सांख्यिकी अन्वेषन 2 0 2
सहायक परियोजना पदाधिकारी 3 0 3
तकनीकी सहायक 7 5 2
लिपिक सह टंकक 9 0 1
कार्यपालक अभियंता 1 0 1
सहायक अभियंता 2 1 1
लेखापाल/लेखा लिपिक 3 0 3
कार्यपालक अधीक्षक 1 0 1
सहायक 3 0 3
कंप्यूटर सहायक 1 1 0
आशुलिपिक 2 0 2
वाहन चालक 2 2 0
दफ्तरी/चौकीदार 4 4 0
कुल 48 20 28
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत जिला का ढांचा
जिला समन्वयक 1 1 0
कंप्यूटर ऑपरेटर 2 1 1
कुल- 3 2 1
प्रखंड स्तर पर
प्रखंड समन्वयक 7 3 4
कंप्यूटर ऑपरेटर 7 0 7
कुल- 14 3 11
इंदिरा आवास योजना अंतर्गत जिला का प्रशासनिक ढांचा
ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक 12 8 4
लेखा सहायक 7 4 3
ग्रामीण आवास सहायक 126 78 48
कुल- 145 90 55
मनरेगा योजना अंतर्गत जिला का प्रशासनिक ढांचा
कार्यक्रम पदाधिकारी 7 6 1
कनीय अभियंता 13 10 3
लेखापाल 7 3 4
पंचायत तकनीकी सहायक 33 11 22
कंप्यूटर ऑपरेटर 7 3 4
पंचायत रोजगार सेवक 126 70 5

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें